Bihar Chunav 2025: चुनाव से पहले जदयू को लगा एक और झटका, पूर्व मंत्री ने दिया इस्तीफा

On: Monday, October 13, 2025 4:22 PM
Bihar Chunav 2025

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड को एक और झटका लगता नजर आ रहा है, जहां विधानसभा चुनाव से पहले जदयू के पूर्व मंत्री ने इस्तीफा देने का फैसला लिया है. इस मंत्री के इस्तीफा देने के बाद बिहार के राजनीति में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो चुकी है.

Bihar Chunav 2025: इस वजह से दिया इस्तीफा

बिहार विधानसभा चुनाव से महज कुछ दिन पहले जनता दल यूनाइटेड के नेता और पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं पूर्व विधायक मनजीत सिंह भी जनता दल यूनाइटेड का दामन छोड़ने वाले हैं. पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने दियारा से चुनाव लड़ने का फैसला लिया था लेकिन उन्हें पार्टी का रुख समझ में आ गया था कि इस बार उन्हें जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिल पाएगा, जिस कारण उन्होंने पहले ही पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया.

कुछ ऐसा ही हाल पूर्व विधायक रहे मनजीत सिंह का है. जदयू कोटे से विधायक रह चुके मनजीत सिंह जिस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले थे, वह सीट इस वक्त बीजेपी को जा चुकी है. सीट मिलने के बाद उनके लिए यही स्थिति बन रही थी जिस कारण उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देना सही समझा.

नए चेहरे को मिल रहा मौका

पार्टी से पुराने और कई दिग्गज नेताओं का इस तरह इस्तीफा देने के पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि पार्टी में कई नए नेताओं की एंट्री हुई है और कई ऐसे चेहरे पर ताल ठोका जा रहा है जिनकी उनके समुदाय में काफी अच्छी पहुंच है. यही वजह है कि पार्टी के कई नेताओं द्वारा इस तरह इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

Read Also: NDA Seat Sharing: NDA में सीट बंटवारे के बाद बगावत, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment