Padma Award: गणतंत्र दिवस से कुछ घंटे पहले केंद्र सरकार ने साल 2026 के लिए 131 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है, जिसमें तीन बड़े नाम बिहार से हैं. इन नाम में भरत सिंह भारती, विश्व बंधु और गोपाल जी त्रिवेदी शामिल है. विश्व बंधू को मारणो परांत यह सम्मान दिया गया है. इन तीनों ही हस्तियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है, जिन्हें बिहार सरकार ने भी कई बार सम्मानित किया है.
Padma Award: बिहार के 3 हस्तियों को मिला पद्मश्री
इसमे सबसे पहला नाम भरत सिंह भारती का है जो सबसे पहले 1962 से पटना आकाशवाणी से जुड़े और उन्होंने इसी मंच से अपने गीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया और विश्व भर में भोजपुरी लोकगीत को पहुंचाया. मॉरीशस में इन्होंने 35 से ज्यादा कार्यक्रम भी किए थे. दूसरा नाम डॉक्टर गोपाल जी त्रिवेदी का है जिन्होंने कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वह राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय पूसा के पूर्व कुलपति रहे हैं, जिन्होंने कृषि विस्तार, किसानों की आय बढ़ाने और कई तरह की तकनीकी उपयोग को लेकर काम किया है.
रिटायरमेंट के बाद भी उन्होंने खेती करना जारी रखा और अपने गांव के किसानों के लिए मॉडल फार्मिंग का उदाहरण पेश किया. इसमें तीसरा नाम पटना के लोक नृत्य और गुरु विश्व बंधु का आता है, जिन्होंने 95 साल की उम्र में 30 मार्च 2025 को दिल्ली में अंतिम सांस ली. उन्हें मरणोपरांरत यह सम्मान दिया गया है. बिहार में लोक नृत्य के विकास और इसके संरक्षण में विश्व बंधु का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है, जो इससे पहले बिहार सरकार द्वारा कई बड़े पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके हैं.








