Bihar Chunav: बिहार वोटर लिस्ट से काटे जाएंगे 30 लाख नाम, चुनाव से पहले तेजी से हो रहा काम

On: Tuesday, July 15, 2025 7:36 PM
Bihar Chunav

Bihar Chunav: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अब चुनाव आयोग बड़ी ही तेजी से इसकी तैयारी में जुड़ चुकी है। बिहार में वोटर लिस्ट बनाने और इसे अपडेट करने का काम अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

इस बार 88.15% मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने अपना फॉर्म भर दिया है। घर-घर जाकर चुनाव आयोग की तरफ से दो बार सर्वे किया। इसके बाद से ये बताया जा रहा है कि तकरीबन 30 लाख लोगों का बिहार वोटर लिस्ट से नाम काटा जा सकता है।

Bihar Chunav: बिहार वोटर लिस्ट से काटे जाएंगे 30 लाख नाम

चुनाव आयोग के हवाले से बताया गया है कि 10 लाख 50468 वोटर ऐसे हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। वही तकरीबन 14 लाख 53478 वोटरों का कोई अता पता नहीं है, यानी कि ये वैसे वोटर है जो हमेशा के लिए दूसरे जगह चले गए हैं। इसके अलावा लगभग चार लाख 82000 लोगों का नाम दो जगह दर्ज पाया गया है। इन तीनों वर्गों को मिलाकर देखा जाए तो तकरीबन 30 लाख लोग वैसे हैं जिनका वोटर लिस्ट से इस बार नाम काटा जाएगा।

Bihar Chunav

हालांकि अभी भी 11 दिन शेष है जहां चुनाव आयोग की यही कोशिश है कि बिहार का कोई भी योग्य वोटर छूटे नहीं, इसलिए बिहार से जो लोग बाहर चले गए हैं उनके लिए अखबार, सोशल मीडिया, कॉल और सीधी बातचीत के जरिए सूचना दी जा रही है ताकि किसी भी तरह वह अपना फार्म समय पर भर सके। आगामी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 1 अगस्त को जारी की जाएगी।

तेजी से चुनाव आयोग कर रहा काम

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने वोटर लिस्ट रिवीजन जारी रखने की अनुमति दी थी, लेकिन इसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। मौजूदा समय में चुनाव आयोग की ओर से जो ताजा रिपोर्ट पेश की गई है, उसके मुताबिक बिहार के 7 करोड़ 89 लाख 69884 मतदाताओं में से 6 करोड़ 6067208 लोगों ने अपना फॉर्म भर दिया है।

दरअसल चुनाव आयोग फार्म भरने का काम बड़ी तेजी से कर रहा है जिसमें करीब 1 लाख बीएलओ लगे हुए हैं जो अब तीसरे चरण का सर्वे करने के लिए तैयार है। यह बीएलओ रोजाना 50 फॉर्म तक सत्यापित और जमा कर सकते हैं।

Read also: Bihar Second Marine Drive: बिहार में बन रहा एक और मरीन ड्राइव, हर बार घूमने के लिए नहीं जाना होगा पटना

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment