Cyber Fraud In Maner: मनेर के युवक के साथ हुई हजारों की साइबर ठगी, एक क्लिक में खाते से गायब हुए पैसे

On: Wednesday, October 8, 2025 11:19 PM
Cyber Fraud In Maner

Cyber Fraud In Maner: इन दिनों लोगों से ठगी का मामला चरम पर है, जहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग ठगी का शिकार होते हैं. इस डिजिटल युग में जहां लोग मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा का भरपूर रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बड़ी ही आसानी से आजकल लोग साइबर ठगी का शिकार हो जा रहे हैं. हर दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं जब लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता.

कुछ ऐसा ही मामला पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के हाथीटोला से सामने आया है, जहां विकास कुमार नाम के युवक के साथ साइबर ठगी हुई है. यह मामला इतना ज्यादा नाजुक है कि किसी भी व्यक्ति के साथ ये हो सकता है.

Cyber Fraud In Maner: ये है पूरा मामला

विकास कुमार व्हाट्सएप पर ‘हिंदुस्तानी’ नामक ग्रुप से जुड़े हुए थे, जिस पर उन्हें एक अज्ञात लिंक प्राप्त होता है. उनकी गलती बस इतनी ही थी कि उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे उस लिंक पर क्लिक कर दिया. कुछ देर बाद विकास कुमार ने लिंक और उससे जुड़े सभी मैसेज को डिलीट कर दिया, पर अचानक 6 अक्टूबर की रात 9:39 पर उनके मोबाइल पर यूपीआईपी पिन सफलतापूर्वक बदलने का मैसेज आया. इसके बाद वह पूरी तरह से हैरान रह गए क्योंकि उनके यूपीआई का पिन उनके द्वारा नहीं बदला गया था.

जब तक वह कुछ सोच समझ पाते, उनके पास एक मैसेज आता है कि उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 4999 की राशि निकाल ली गई है, लेकिन यह राशि पीड़ित विकास कुमार द्वारा नहीं निकाली गई थी. बाद में उन्होंने मोबाइल से सिम निकाला और अपने एक रिश्तेदार को फोन करके इस पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई.

थाने में दर्ज हुआ मामला

पीड़ित विकास कुमार ने अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इस पूरे मामले की जानकारी दी और मनेर थाना में भी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. आपको बता दें कि लोगों को हर बार जागरूक किया जाता है कि अपने मोबाइल पर किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक करने की गलती ना करें वरना पलक झपकते आपके भी अकाउंट से पैसे गायब हो सकते हैं. यह घटना एक बार फिर हमें सिखाती है कि हम सोशल मीडिया पर आए किसी भी अज्ञात लिंक को बिना सोचे समझे क्लिक न करें वरना इसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

Read Also: Maner News: मनेर के होलासी टोला में पति और भैसुर की हत्या की साजिश रचने वाली महिला गिरफ्तार, देसी पिस्टल व कट्टा बरामद

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment