77th Republic Day: 26 जनवरी पर पीएम मोदी ने पहनी खास पगड़ी, फिर देश को दिया ये संदेश

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में जो पगड़ी पहनी है, एक बार फिर वह चर्चा का विषय बना हुआ है. पीएम मोदी की यह पगड़ी बहुत खास है जिसके माध्यम से उन्होंने एक बार फिर देश को बहुत बड़ा संदेश दिया है.

On: Monday, January 26, 2026 4:11 PM
77th Republic Day

77th Republic Day; Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहनावा हमेशा से ही चर्चा में रहता है लेकिन बात जब गणतंत्र दिवस की आती है तो उनके पगडी़ से लेकर उनके कोर्ट और जैकेट को लेकर काफी चर्चा होती है. इसी तरह 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी की पगड़ी ने सबका ध्यान खींचा. इस मौके पर उन्होंने लाल रंग की पगड़ी पहनी थी जिस पर गोल्डन रंग का जरी वर्क किया गया था.

इस पगड़ी को देखकर ऐसा लगता है कि यह राजस्थान की पारंपरिक शैली की याद दिलाती है. साथ ही साथ उन्होंने नीला- फिरोजी रंग का कुर्ता- पजामा और हल्के नीले रंग की जैकेट पहनी है. पीएम मोदी ने जो पगड़ी पहनी है, वह केवल फैशन नहीं बल्कि भारत की विविधता, सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक माना जा रहा है.

77th Republic Day: पीएम मोदी ने पगड़ी के माध्यम दिया संदेश

इस बार पीएम मोदी ने जो लाल रंग की सुनहरे जड़ी वाली पगड़ी पहनी है,वह सिल्क ब्रॉकेड की है जिस पर भारतीय पारंपरिक कारीगरी झलक रही है. पीएम मोदी हमेशा ऐसे पगड़ी का चयन करते हैं जो भारत की सौर्य और विविधता का प्रतीक हो. अक्सर उनके पहनावे में राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड के विभिन्न पारंपरिक शैलियों की झलक देखने को मिलती है.

पीएम मोदी द्वारा चयन किए गए पगड़ी में भारत की विरासत, साहस और गौरव झलकता है. जब से 2014 से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से यह पगड़ी परंपरा निभाई जा रही है. हर साल अलग रंग, डिजाइन और शैली की पगड़ी के माध्यम से वह देश के विविधता और ऐतिहासिक धरोहर को प्रदर्शित करते हैं.

Read Also: UGC Bill: क्या है यूजीसी का नियम जिसे लेकर देश भर में हो रही चर्चा, जमकर हो रहा बिल का विरोध

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment