Champions Trophy 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, जय शाह ने दिया जवाब

On: Thursday, August 15, 2024 8:07 PM
Champions Trophy 2025

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेला जाना है, जिसे लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है. एक तरफ पाकिस्तान है जो हर हाल में यह चाहता है की टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान आए. वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है की टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं.

हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) पहले कई बार यह कह चुके हैं कि सुरक्षा कारणों के चलते वह टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते हैं लेकिन अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर एक बहुत बड़ी जानकारी दी है.

BCCI सचिव ने दिया ये बयान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के जाने पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने कहा है कि इस संबंध में पूर्ण रूप से अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. टूर्नामेंट नजदीक आने पर इस पर फैसला लिया जाएगा और टीम इंडिया के लिए जो सही होगा उसी के साथ आगे बढ़ा जाएगा. आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट फैंस बड़े बेसब्री से यह जानना चाहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया-पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं.

हालांकि अभी तक किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है जिस कारण टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने और इस टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बना हुआ है. उधर पाकिस्तान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एशिया कप के तरफ हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) नहीं खेला जाएगा.

ये है पूरा शेड्यूल

आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल के मुताबिक 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा जहां 1 मार्च 2025 को भारत- पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होना है. हालांकि पाकिस्तान द्वारा आईसीसी को जो शेड्यूल सौपी गई है, अभी आईसीसी ने इसे मंजूरी नहीं दी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में कुल 8 टीमें भाग लेने वाली है जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल है. इन टीमों को दो के ग्रुप में बांटा गया है भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment