Sports Complex In Bihar: आज राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर बिहार के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा हुई है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स कंपलेक्स (Sports Complex) की सौगात दी जिसकी लागत 851 करोड़ बताई जा रही है और आज से बिहार के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. आपको बता दे कि राजगीर का स्पोर्ट्स अकैडमी देश का इकलौता ऐसा कैंपस होगा जहां खेल के साथ-साथ खेल यूनिवर्सिटी भी है और साथ ही साथ खिलाड़ियों के लिए 24 बेड का अस्पताल भी रखा गया है.
यह बिहार का पहला ऐसा कैंपस होगा जहां इनडोर और आउटडोर दोनों खेल होंगे. बिहार के युवाओं को यह सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, जयंत राज और सुरेंद्र मेहता भी अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधा
स्पोर्ट्स कंपलेक्स (Sports Complex) और खेल विश्वविद्यालय में एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्विमिंग पूल, बास्केटबाल, वालीबाल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, कुश्ती, भारत तोलन, कबड्डी, बैडमिंटन कोर्ट, तीरंदाजी, शूटिंग, टेबल टेनिस, तलवारबाजी, बिलियर्ड्स, जूडो, साइकलिंग आदि खेलों के लिए इनडोर एवं आउटडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है, जो युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी सौगात मानी जा रही है.
यहां खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. नालंदा जिले के राजगीर में यह 90 एकड़ में स्पोर्ट्स कंपलेक्स (Sports Complex) फैला हुआ है. फिलहाल 60 फ़ीसदी तक इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स (Sports Complex) का काम हो चुका है और बहुत जल्द ही युवाओं को एक बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है.
2025 तक होगा निर्माण
इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स (Sports Complex) का निर्माण कार्य 2025 तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के शुरू होने के बाद बिहार के खिलाड़ियों को कई तरह की सुविधा मिल जाएगी. पहले तो इसका निर्माण 740 करोड़ की लागत से होना था लेकिन अब इसका निर्माण की लागत बढ़कर 851 करोड़ कर दिया गया है और माना जा रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पूर्ण निर्माण होने तक यह लागत राशि 1100 करोड रुपए तक हो सकती है.
यह देश का पहला और अनूठा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कंपलेक्स माना जा रहा है जहां एक साथ इतने तरह के खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. खेल परिसर में दो इलेक्ट्रिक सबस्टेशन, रिसिविंग स्टेशन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है.