Gold-Silver Price: पहली बार 77000 के पार पहुंचा सोना, चांदी भी हुई महंगी

On: Friday, October 18, 2024 5:10 PM
Gold-Silver Price

सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में देखा जाए तो लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जहां इस वक्त देखा जाए तो सोने में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली है और ऐसा पहली बार हुआ है जब सोने के भाव 77000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट तक पहुंच गया हैं. आज सोना 522 रुपए महंगा होकर 77332 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चांदी में भी 335 रुपए की तेजी नजर आई है, जो 91935 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. अब त्योहारों के मौके पर सोने- चांदी की खरीदारी (Gold-Silver Price) करने वाले लोगों की जेब और भी ज्यादा ढी़ली होने वाली है.

त्योहारों के कारण बढी़ मांग

इस वक्त देखा जाए तो धनतेरस और दिवाली के बाद शादी का सीजन स्टार्ट होने वाला है जिस कारण सोने- चांदी की कीमतों ने अभी से ही चमक दिखाना शुरू कर दिया है. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि साल की शुरुआत होने के साथ अब तक देखा जाए तो 13980 रुपए सोना महंगा हुआ है. 1 जनवरी को जहां सोना 63352 रुपए प्रति 10 ग्राम था, वह आज 77332 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत साल की शुरुआत में जो 73395 रुपए प्रति किलोग्राम थी, वह आज 91600 प्रति किलोग्राम पर चल रही है.

ये है Gold-Silver Price

देश के अगर कुछ अन्य हिस्सों में सोने- चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) पर चर्चा करें तो भारत की राजधानी दिल्ली में इस वक्त 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72550 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 79130 प्रति 10 ग्राम है. वही कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 72400 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 78980 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 72450 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 79030 प्रति 10 ग्राम है.

सोने की खरीदारी करते समय यह हमेशा ध्यान रखें कि आप सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें और जितना हो सके आप कैश पेमेंट करने से बचे और बिल अपने पास रखें. सोने का भाव उसकी कैरेट पर निर्भर करता है, इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment