Bihta News: नीतीश कुमार के बिहार में हर दिन शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ रही है. फिर भी सरकार अपने इस कानून पर हमेशा अपने पीठ थपथपाती है. इस वक्त देखा जाए तो पटना के बिहटा थाना (Bihta News) क्षेत्र के मुस्तफापुर सोन इलाके में चल रहे शराब भट्ठियों पर पुलिस ने हमला बोला और इन्हें नष्ट किया. मौके पर कई हजार लीटर देसी शराब को भी नष्ट किया गया. पुलिस के इस छापेमारी के दौरान दो शराब कारोबारी ने भागने का प्रयास किया. यहां तक की एक कारोबारी तो भागते-भागते सोन नदी में भी कूद गया, लेकिन गोताखोर की मदद से पुलिस ने उसकी जान बचाई और गिरफ्तार किया.
Bihta News: ये है पूरा मामला
लगातार अवैध देशी शराब के खिलाफ पुलिस की करवाई जारी है. इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है, जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह शराब कारोबारी मनेर के हुलासी टोला निवासी अखिलेश कुमार है. वही दूसरा कारोबारी चौरासी गांव निवासी लाल साहब राय है, जहां दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस पूरे मामले (Bihta News) के सामने आने के बाद पुलिस द्वारा बताया गया है कि यह इलाका काफी सुदूर है.
ऐसे में पहुंचने में काफी टाइम लगता है जिस कारण शराब कारोबारी और माफियाओं का मन बढा़ होता है और वो यहां पर शराब का कारोबार करते हैं लेकिन जिस तरह से पुलिस की कार्रवाई तेजी से चल रही है इससे अब शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया है.
कानून का नहीं है खौफ
इन दो शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि इस कारोबार (Bihta News) में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. हर दिन इस तरह के मामले सामने आने के बाद भी शराब कारोबारी की आंख नहीं खुल रही है और उन्हें कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है जिस कारण आए दिन इस तरह की कार्रवाई होते रहती है.
Read Also: Kumbh Mela 2025: 2025 में इस दिन लगेगा महाकुंभ मेला, नोट कर ले शाही स्नान की डेट








