Udaan yatri cafe : कोलकाता एयरपोर्ट उड़ान यात्री कैफे ₹10 मिलेगी खाने पीने की चीजें

On: Tuesday, December 31, 2024 1:14 AM
Udaan yatri cafe

Udaan yatri cafe : जैसा कि हम जानते हैं कि एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजे कितनी महंगी मिलती है. जहां पानी की एक बोतल ₹100 की और कुछ भी चीज खाने की 200 से कम कि आती है. जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद के शीतकालीन सत्र में इंडियन एवियशन बिल 2024 पर चर्चा में हिस्सा लिया था.

इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीज महंगी बिकने को लेकर सरकार से सवाल किया था. उन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट पर पानी की बोतल ₹100 से और खाने-पीने की चीज ₹200 से शुरू होती हैं. क्या सरकार एयरपोर्ट कैंटीन बना सकती है. जिसे खाना कम कीमत में मिल सके. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफ (Udaan yatri cafe) की शुरुआत की गई है.

उड़ान यात्री कैफे में चीजों की क्या है कीमत

कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू हुई वह उड़ान यात्री कैफे (Udaan yatri cafe) में खाने-पीने की चीजों की कीमत बेहद ही काम रखी गई है. जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों को खाने-पीने की चीज सस्ती मिल सकेंगे. इसमें चाय ₹10, काफी ₹20, समोसा ₹20 स्वीट्स ₹20,और पानी की बोतल ₹10 में उपलब्ध होगी. जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

चड्ढा ने कहा बदलाव देखकर खुशी हुई

कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे लांच होने के बाद, राज्यसभा सांसद चड्ढा ने अपने X सैंडल पर लिखा-बदलाव देखकर खुशी हुई! शीतकालीन सत्र में यह मुद्दा उठाने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की कीमत कम हो की गई है. यहां हम लोगों की जीत है. दूसरे एयरपोर्ट पर भी यह कैफे खोले जाने चाहिए.

कोलकाता एयरपोर्ट के जॉइंट जनरल मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर कोलकाता में यह कैफे (Udaan yatri cafe) खोलने का फैसला लिया गया. फिलहाल अगला कैफे किस एयरपोर्ट पर खोला जाएगा इसके बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन आगे चलकर देश के सभी एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैसे खोला जाएगा.

कुमार ने यह भी बताया कि अभी इस कैफे (Udaan yatri cafe) में पांच चीज हैं. पानी, चाय, कॉफी, समोसा और गुलाब जामुन. उन्होंने बताया कि यात्री सबसे ज्यादा चाय और समोसा खरीदने हैं. अभी कैफे में रोज लगभग 700 से 800 लोग आ रहे हैं.

Read Also: Gold : दुनिया का 11 फ़ीसदी सोना भारतीय महिलाओं के पास

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Udaan yatri cafe : कोलकाता एयरपोर्ट उड़ान यात्री कैफे ₹10 मिलेगी खाने पीने की चीजें”

Leave a Comment