Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, शाहरुख खान के घर भी हुई थी रेकी

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान पर लगातार चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति को अब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आपको बता दे कि इस पूरी घटना के बाद पुलिस लगातार हमलावर की तलाश में थी जिसने 16 जनवरी को सैफ और करीना के घर में घुसकर हमला किया था. इस आरोपी की सैफ के साथ हाथापाई भी हुई थी. बताया जा रहा है की चोरी के इरादे से घुसा यह व्यक्ति घर में जाते ही सैफ अली खान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगा.

सबसे हैरने की बात तो यह है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack) के घर में घुसने से पहले हमलावर पहले शाहरुख खान के घर के पास पहुंचा था. इससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर के निशाने पर शाहरुख खान का भी घर हो सकता था. हालांकि उनके घर इतनी टाइट सिक्योरिटी है कि उसे चकमा देना बिल्कुल भी आसान नहीं है. आपको बता दे कि इस हमलावर की पहचान सैफ अली खान और करीना कपूर के घर की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुई है.

Saif Ali Khan Attack: ये है पूरा मामला

आपको बता दे कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति ने सबसे पहले उनके बेटे जेह के कमरे में घुसने की कोशिश की. जब सैफ ने हमलावर से बात करने की कोशिश की तो उसने एक्टर पर एक के बाद एक चाकू से वार करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावर ने एक करोड़ की मांग भी की थी.

इस पूरी घटना के बाद आरोपी की तलाश के लिए मुंबई पुलिस ने 20 टीमें बनाई थी जबकि क्राइम ब्रांच की आठ टीमें भी इस मामले की जांच में जुटी थी. फिलहाल आरोपी (Saif Ali Khan Attack) को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस ने यह भी बताया है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था.

खतरे से बाहर है सैफ


हमलावर ने जिस तरह से सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack) पर हमला किया है, उन्हें कई गंभीर चोटे आई है जिस कारण उन्हें लीलावती अस्पताल में अभी भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनके करीबी और दोस्तों का वहां पर आना-जाना लगा हुआ है. अब सैफ अली खान खतरे से बाहर है. उनकी सर्जरी हो चुकी है और अभी वह कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे.

Read Also: भारत मंडपम में पीएम मोदी Auto Expo 2025 का करेंगे उद्घाटन, आम जनता के लिए एंट्री फ्री

1 thought on “Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, शाहरुख खान के घर भी हुई थी रेकी”

Leave a Comment