Maner News : महाकुंभ में भगदड़ में मनेर की महिला की हुई मौत, बहू और 10 महिलाओं के साथ गई थी प्रयागराज

Maner News : प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के शाही स्नान के दौरान हुई भगदड़ में पटना के मनेर (Maner News) निवासी सिया देवी (62) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिया देवी अपनी बहू रिंकू देवी और गांव की अन्य 10 महिलाओं के साथ सोमवार को ट्रेन से प्रयागराज गई थी.

Maner News : एंबुलेंस से शव को गांव लाया गया

Maner News 2

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान सिया देवी के साथ गई उनकी बहू और 10 महिलाएं अलग हो गई थी. भगदड़ में दबने के करण सिया देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी. उनके साथ गई बहू ने इस दुखद घटना की जानकारी फोन कर परिजनों के दी. सिया देवी के शव को एंबुलेंस से उनके गांव गोरिया स्थान के जीवराखन टोला लाया गया.

साथ में गई उनकी बहू और महिला सुरक्षित

बताया जा रहा है कि मृतक सिया देवी के चार बेटे और चार बेटियां हैं. सभी पुत्र और पति राजेंद्र राय मजदूरी करते हैं. वे सभी मजदूरी करने के लिए अन्य राज्य में गए हुए थे. सूचना मिलने के बाद पति और बेटे घर पर पहुंच गए. वार्ड सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि सिया देवी के साथ गए अन्य महिलाएं सुरक्षित हैं. गांव के लोग उन्हें प्रयागराज से वापस सुरक्षित ला रहे हैं.

Read Also : Mahakumbh Stampede : ब्रह्म मुहूर्त में स्नान को लेकर बढ़ी भीड़ की वजह से हुई भगदड़

Leave a Comment