Bihar Weather: जहरीली हो चुकी है पटना की हवा, डार्क जोन में है कई इलाके

Bihar Weather: फरवरी महीने की शुरुआत होने के साथ बिहार की राजधानी पटना में मौसम का हाल पूरी तरह से ... Read more

On: Wednesday, February 5, 2025 4:26 PM
Bihar Weather

Bihar Weather: फरवरी महीने की शुरुआत होने के साथ बिहार की राजधानी पटना में मौसम का हाल पूरी तरह से बदलता नजर आ रहा है. पटना (Bihar Weather) के कई इलाकों में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा 900 पीपीएम के पार चली गई है जो काफी गंभीर मानी जा रही है, क्योंकि यह वैश्विक औसत से काफी ज्यादा है. जब वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो वह हमारे वातावरण को गर्म करने का काम करती है. जो हम सभी के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है और आने वाले समय में इसमें और भी ज्यादा बढ़ोतरी मानी जा रही है.

Bihar Weather: पटना के इन इलाकों का ऐसा है हाल

पटना के कुछ अगर इलाकों की बात करें तो गांधी मैदान के पास 515.4, मैनपूरा में 493.7, किदवई पुरी में 490.6, तारामंडल में 480.7, अशोक नेताजी पथ बालापुर में 446.4, रुकनपुरा में 445.3 और श्री कृष्ण पुरम- दानापुर में 437.02 पीपीएम से अधिक सांद्रता दर्ज की गई है.

आपको बता दे कि प्रदूषण विशेषज्ञों ने इस पर हैरानी जताई है क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड की उच्च सांद्रता एक चिंता का विषय है. यूएनडीपी ने 7 जून 2024 से 29 जनवरी 2025 तक पटना (Bihar Weather) में वायु प्रदूषण और ग्रीन हाउस का सर्वेक्षण किया था जहां अब इसके बाद बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने इस रिपोर्ट के विश्वसनीयता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.

तापमान में दिखेगी गिरावट

इस वक्त देखा जाए तो बिहार (Bihar Weather) के अधिकांश इलाकों में ठंड का अनुभव काफी ज्यादा कम हो चुका है लेकिन अगले 48 घंटे के बाद माना जा रहा है कि मौसम एक बार फिर से करवट ले सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 फरवरी की शाम या फिर 7 फरवरी से बिहार के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट नजर आ सकती है. इस दौरान प्रदेश में तेज गति से पछुवा हवा चलने का भी अनुमान लगाया गया जिससे बिहार के कुछ इलाकों में अधिक ठंड लोगों को महसूस होगी. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक 8 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिसका असर मौसम पर साफ देखने को मिलेगा.

Read Also: Budget 2025: बजट में बिहार के लिए बहार, विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मिले कई बंपर गिफ्ट

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment