अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रुल (Pushpa 2: The Rule) का बड़े ही बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं, जो साउथ की मच अवेटेड फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म का जब से पहला पोस्टर जारी किया गया था, तब से ही दर्शक इसे लेकर काफी बेकरार है और अब तो गानों ने भी तहलका मचाना शुरू कर दिया है. आपको बता दे कि इससे पहले पुष्पा द राइज में अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एक्टिंग का ही नतीजा था कि लोग अब उनकी आगामी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म (Pushpa 2: The Rule) अब आपको ज्यादा इंतजार करने वाली नहीं है, क्योंकि जल्द ही यह बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, जहां अल्लू अर्जुन अपनी एक्टिंग से धमाल मचाते नजर आएंगे.
इस दिन रिलीज होगी Pushpa 2: The Rule
आपको बता दे कि पुष्पा टू द रूल (Pushpa 2: The Rule) रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है और 6 दिसंबर 2024 को वर्ल्ड वाइड अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म तहलका मचाने वाली है. खुद अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल एक्स पर यह जानकारी साझा की है. साथ ही साथ काफी लंबे समय से फिल्म को लेकर जो पोस्टपोन किया जा रहा था, उसकी वजह भी अब सामने आई है. मेर्क्स द्वारा बताया गया है कि पुष्पा 2 (Pushpa 2: The Rule) को वह बिना किसी क्वालिटी कंप्रोमाइज के एक बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देना चाहते हैं.
इसी वजह से भले ही रिलीज में देरी हो लेकिन वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी वजह से उन्हें फिल्म को पूरा करने के लिए और ज्यादा वक्त चाहिए लेकिन दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज बिल्कुल भी कम नहीं होगा क्योंकि कुछ ही महीने में एक बार फिर सिनेमाघर में अल्लू अर्जुन की धूम मचेगी.
गानों ने मचाया तहलका
आपको बता दे कि पुष्पा 2 (Pushpa 2: The Rule) के रिलीज होने से पहले इसके गाने ने तहलका मचाना शुरू कर दिया है. इसके टाइटल सॉन्ग पुष्पा- पुष्पा और रोमांटिक ट्रैक अंगारों ने यूट्यूब पर तो तबाही ला दी है. यह गाना टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया पर इस फिल्म के गानों पर लोग जमकर रील भी बना रहे हैं. इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि पुष्पा 2 (Pushpa 2: The Rule) 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है, लेकिन बाद में इसे 6 दिसंबर 2024 में शिफ्ट कर दिया गया. मेस्ट्रो सुकुमार के डायरेक्शन में यह फिल्म बनी है जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना के अलावा फहद फासिल लीड रोल में नजर आएंगे.