Patna Zoo : पटना जू में सैर-सपाटा करने के लिए ढिली करनी पड़ेगी जेब, प्रवेश शुल्क दोगुना करने की तैयारी..

On: Thursday, February 20, 2025 1:07 PM
Patna Zoo

Patna Zoo : संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) में अब सैर करना पहले के मुकाबले महंगा होगा. उद्यान प्रशासन ने हाल ही में यह घोषणा की है, कि नए वित्तीय वर्ष से उद्यान में प्रवेश शुल्क के साथ-साथ अन्य सुविधाओं के लिए दिए जाने वाले टिकट शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी. इस निर्णय के पीछे का मुख्य उद्देश्य उद्यान की सुविधा में सुधार और विस्तार करना है.

प्रवेश शुल्क में इतनी होगी वृद्धि

उद्यान प्रशासन (Patna Zoo)के दिए गए प्रस्ताव के अनुसार सामान्य प्रवेश में अब दोगुनी वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है. पहले जो टिकट वयस्कों के लिए ₹30 में मिलती थी उसकी जगह अब ₹60 का भुगतान करना होगा और बच्चों के लिए ₹10 की जगह ₹20 का भुगतान करना होगा. इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त जो परिसर में मौजूद अन्य सुविधाओं जैसे बोटिंग और मछली घर के टिकट शुल्क में भी वृद्धि की जाने की संभावना है.

बताया जा रहा है की वोटिंग का शुल्क जो पहले ₹80 का था उसको बढ़कर ₹120 किया जाएगा. वही मछली घर के प्रवेश शुल्क वयस्कों के लिए ₹10 से बढ़कर ₹20 और बच्चों के लिए पांच पैसे बढ़ाकर ₹10 की जाने की संभावना है.

पास शुल्क में भी होगी वृद्धि

आपको बता दे कि जो लोग नियमित रूप से पास के जरिए उद्यान (Patna Zoo) में सैर करने जाते हैं. उनके पास शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी. प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 3 महीने के पास शुल्क जो कि पहले ₹1000 थी उसको बढ़कर ₹1500 किया जाएगा. वही 6 महीने का ₹1600 से ₹2400 और सालाना पास शुल्क ₹2500 से ₹3750 किया जाएगा. इतना ही नहीं बुजुर्ग नागरिकों के पास शुल्क में भी वृद्धि की जाएगी पहले के मुकाबले अभी भी बुजुर्गों को सामान्य शुल्क से 50% की रियायत मिलेगी.

उद्यान सुविधाओं में होगी सुधार

उद्यान प्रशासन (Patna Zoo) के द्वारा यह वृद्धि न केवल उद्यान के संचालन को वित्तीय रूप से सशक्त बनाएगी. बल्कि इससे उद्यान की विभिन्न सुविधाओं का विस्तार भी होगा. आपको बता दे की हाल के वर्षों में दर्शकों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. पर्यटकों के बढ़ती संख्या को देखते हुए उद्यान के रखरखाव और सुधार की आवश्यकता बढ़ गई है. औसतम प्रतिदिन 5000 से अधिक दर्शक पटना जू में घूमने आ रहे हैं.

उद्यान प्रशासन का कहना है कि इस शुल्क वृद्धि से पर्यटकों को पटना चिड़ियाघर का सैर करने का अनुभव थोड़ा सा महंगा होगा पर इसके साथ ही उद्यान की सुविधाओंममें वृद्धि की जाएगी. जिससे दर्शकों को और अधिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे पर्यटक और अधिक आकर्षक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे.

Read Also : पटना में 5 पर्यटक स्थान जहाँ आप घूमना पसंद करेंगे

Join WhatsApp

Join Now