Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं और एनडीए नेताओं के साथ बैठक की। शिवराज सिंह चौहान कि इस मीटिंग में मुख्य तौर पर बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2025) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल की बिहार यात्रा को लेकर केंद्रित रही इस मीटिंग में भाजपा नेताओं के साथ जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा और लोजपाआर के राजू तिवारी शामिल रहे। मीटिंग के बाद सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे।
PM मोदी का फोकस बिहार और मिथिला पर
सम्राट चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह बिहार दौरा ऐतिहासिक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार और मिथिला पर (Bihar Elections 2025) विशेष फोकस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा सहयोग है। लगभग 40 हजार करोड रुपए PSU से हम लोगों ने MOU किया। इससे बिहार के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और नौकरी भी मिलेगी।
नीतीश कुमार ही रहेंगे NDA के नेता
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 5 सालों में 50 लाख से अधिक लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम किया है। मैं मानता हूं की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने में समय लगेगा आगे का भविष्य और बिहार बनाना है। 2030 में कैसा विकसित बिहार बनेगा इसकी कल्पना भाजपा और एनडीए कर रही है। इसलिए इनको (Bihar Elections 2025) वोट देना चाहिए और नीतीश कुमार के नेतृत्व को वोट देना चाहिए। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे।
तेजस्वी को सम्राट चौधरी की खुली चुनौती
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि वह किसी भी मुद्दे पर हमसे बहस कर लें। लालू जी के राज में बिहार को क्या मिला? मेडिकल कॉलेज नहीं थे, स्कूल नहीं थे, और यूनिवर्सिटी नहीं थी। लेकिन आज आप देख लीजिए स्थिति क्या है आज हम 33 मेडिकल कॉलेज पर काम कर रहे हैं। लालू यादव अराजकता के प्रतीक हैं इसलिए मैं कहता हूं कि लालू जी को वोट नहीं देना चाहिए और एनडीए को वोट दीजिए।
Read Also: Ritlal Yadav: राजनीति के रंगमंच पर बाहुबली रीतलाल यादव की दबंग छवि,एक विधायक, कई विवाद








