PMCH: करीब 100 वर्ष पुराना पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) अब नए लुक में दिखाई देने लगा है। इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस करते हुए विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है। पुराने भवनों को तोड़कर यहां ऊंची-ऊंची टावरों का निर्माण किया गया है।
अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से लैस यह अस्पताल न केवल बिहार, बल्कि आसपास के राज्यों के मरीजों के लिए भी उम्मीद की नई किरण बनकर उभर रहा है।पुनर्निर्माण के पहले चरण में चार टावरों का निर्माण किया गया है, जिनमें से दो टावरों का कार्य पूरा हो चुका है। इनका उद्घाटन 3 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन के साथ ही आम जनता को 2250 बेड की सुविधा मिलने लगेगी।
नए टावर में मिलेंगी ये सुविधाएं
पहले चरण में 1050 बेड और 27 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ENT, शिशु रोग, जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, जेरियाट्रिक, PSM, और नेत्र रोग विभाग की ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवाएं भी प्रारंभ हो जाएंगी। अत्याधुनिक उपकरण जैसे ऑडियोमेट्री, बेरा स्कैन (कान के पर्दे की जांच), ऑटो रिप्रेक्टर, नॉन-कॉन्टेक्ट टोनोमीटर, ECG, होल्टर मशीन आदि लगाए गए हैं। इसके साथ ही 65 आईसीयू बेड, 44 पोस्ट आईसीयू बेड, 10 डीलक्स और 100 प्राइवेट रूम, दो सूट रूम की भी सुविधा कल से शुरू हो जाएगी। पीएमसीएच (PMCH) में नई एमआरआई मशीन दिल्ली के एम्स के तर्ज पर लगाई गई है।
रेडियोलॉजी सुविधाएं
नए भवन में एक MRI, दो अल्ट्रासाउंड, एक CT स्कैन, 3D कलर डॉपलर, डिजिटल एक्स-रे और मैमोग्राफी की सुविधा होगी। इन सुविधाओं के शुरू होने से मरीजों को अल्ट्रासाउंड और CT स्कैन जैसी जांचों में लंबे वेटिंग पीरियड से राहत मिलेगी।
भविष्य की योजना
PMCH को देश का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। योजना के अनुसार, यहां कुल 5462 बेड की सुविधा होगी। साथ ही, एक हेलीपैड का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे गंभीर मरीजों को आपात स्थिति में तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।
1 thought on “PMCH: पटना का पीएमसीएच नया रूप लेता नजर आ रहा है, बन रहा है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल”