Telangana Factory Accident: 12 मजदूरों की मौत, बिहार के छह श्रमिक शामिल, कई लापता

On: Tuesday, July 1, 2025 8:02 AM
Telangana Factory Accident

Telangana factory accident: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक दवा निर्माण फैक्ट्री में हुए विस्फोट ने देश को झकझोर कर रख दिया। सिगाची इंडस्ट्रीज की रिएक्टर यूनिट में हुए इस दर्दनाक हादसे में 12 मजदूरों की जान चली गई, जबकि 34 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह 8:15 बजे से 9:30 बजे के बीच घटित हुआ।

बिहार के छह मजदूरों की मौत की पुष्टि

प्रशासन ने जानकारी दी है कि मृतकों में बिहार के 6 श्रमिक शामिल हैं। इसके अलावा, बिहार के रोहतास जिले के अमरथा गांव के चार अन्य मजदूर घायल हुए हैं। घायलों में डब्लू पासवान की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, दिलीप गोसाई, नागा पासवान और दीपक पासवान का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिन्हें (Telangana Factory Accident) लापता घोषित किया गया है।

सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने जताया दुख

हादसे (Telangana Factory Accident) पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख, जबकि घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतकों के शवों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था के निर्देश भी दिए हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस (Telangana Factory Accident) दुखद घटना पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से भी मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की मदद दी जाएगी।

तेज केमिकल रिएक्शन बना हादसे की वजह

तेलंगाना के श्रम मंत्री जी. विवेक वेंकटस्वामी के अनुसार, अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है। आईजी वी. सत्यनारायण ने बताया कि मौके पर NDRF, SDRF, DRF की टीमें और दमकल की 10 गाड़ियां राहत कार्य में लगी हुई हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, फैक्ट्री के रिएक्टर में हुए तेज केमिकल रिएक्शन से धमाका हुआ, जिससे यूनिट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के वक्त फैक्ट्री में 150 लोग थे मौजूद

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे (Telangana Factory Accident) के समय फैक्ट्री में लगभग 150 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से 90 लोग उस रिएक्टर यूनिट में थे जहाँ विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना भीषण था कि कई मजदूर 100 मीटर दूर तक उछलकर गिरे।

उत्तर भारत के मजदूरों पर टूटा दुख का पहाड़

सिगाची इंडस्ट्रीज में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि एक शिफ्ट में औसतन 60 मजदूर और 40 अन्य कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से अधिकांश बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आते हैं। हादसे के बाद एक महिला परिजन ने बताया कि उनके परिवार के चार सदस्य बेटा, दामाद, जेठ और देवर वहीं काम करते हैं। उनमें से तीन लोग उसी सुबह की शिफ्ट में शामिल थे।

तेलंगाना की इस औद्योगिक त्रासदी (Telangana Factory Accident) ने न सिर्फ कई परिवारों को उजाड़ दिया, बल्कि एक बार फिर मजदूर सुरक्षा और औद्योगिक नियमों की समीक्षा की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। संबंधित विभागों और प्रशासन से यह अपेक्षा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Also Read: मनेर में फिर भड़की हिंसा, वर्चस्व की लड़ाई में चलीं गोलियां और फेंके गए बम, दहशत में लोग

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment