Ritlal Yadav: भागलपुर जेल में बंद विधायक रीतलाल यादव को जान का खतरा? पत्नी रिंकू देवी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

On: Wednesday, July 2, 2025 11:30 AM
Ritlal Yadav

Ritlal Yadav: राजद के विधायक रीतलाल यादव इस वक्त भागलपुर की जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी हालत को लेकर अब कई सवाल उठने लगे हैं। उनकी पत्नी रिंकू देवी ने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से मुलाकात कर एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने अपने पति के साथ जेल में हो रहे कथित अमानवीय व्यवहार और पुलिसिया कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

“मेरे पति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है” – रिंकू देवी

विधानसभा अध्यक्ष के स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर रिंकू देवी ने कहा, “मेरे पति (Ritlal Yadav) को एकांत कमरे में रखकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें न तो समय पर इलाज मिल रहा है और न ही परिवार से मिलने की इजाजत दी जा रही है। यह सब उनके राजनीतिक कद को कमज़ोर करने की साजिश है।”

हत्या की साजिश का आरोप

रिंकू देवी ने यह भी दावा किया कि रीतलाल यादव को कोर्ट ले जाते समय उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, “कुछ पुलिस अधिकारी उन्हें रास्ते में मारने की योजना बना रहे हैं। मैं कई बार इस बात को कह चुकी हूं कि मेरे पति को जेल के अंदर और बाहर, दोनों जगह जान का खतरा है।”

शिकायत में रिंकू देवी ने बताया कि रीतलाल यादव के अलावा उनके परिवार के कई पुरुष सदस्य भी न्यायिक हिरासत में हैं। बावजूद इसके, आधी रात में करीब 300 पुलिसकर्मी उनके घर की दीवार फांदकर पहुंचते हैं और परिजनों को धमकी देते हैं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मैं एक महिला हूं, अगर मैंने उस अधिकारी का नाम लिया जो इस सबके पीछे है, तो वो मुझे और मेरे बच्चों को भी मार देंगे। विधानसभा अध्यक्ष से मेरी अपील है कि मेरे पति (Ritlal Yadav) के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार की स्वतंत्र जांच कराई जाए।”

अनशन पर गए थे विधायक, हालत हुई खराब

गौरतलब है कि रीतलाल यादव बीते दिनों जेल में अनशन पर चले गए थे। सोमवार शाम उन्हें इलाज के लिए JLNMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हल्का भोजन कराने के बाद स्थिति सामान्य बताई। डॉक्टरों के मुताबिक, उनका बीपी और शुगर लेवल काफी गिर चुका था, हालांकि पहले से वह (Ritlal Yadav) इन बीमारियों से पीड़ित नहीं थे।

अस्पताल में भी सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम

फिलहाल, रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) को कैदी वार्ड में रखा गया है। अस्पताल से जेल तक लाने-ले जाने के दौरान पुलिसकर्मियों और विधायक के बीच कई बार तनावपूर्ण स्थिति भी बनी। इस पर रिंकू देवी ने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन मिलकर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

क्या यह एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश है?

रिंकू देवी का आरोप है कि उनके पति (Ritlal Yadav) को जानबूझकर भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया है, ताकि उन्हें अलग-थलग किया जा सके। उन्होंने कहा, “यह सब एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी के इशारे पर हो रहा है, जो बिहार सरकार में ऊंचे पद पर हैं। उनसे मिलने जाने वाले हर व्यक्ति पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।”

Also Read: 25 हजार के इनामी अपराधी महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment