Patna Mall Fire: पटना के सगुना मोड़ स्थित मॉल में भीषण आग, रेस्टोरेंट जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

On: Wednesday, July 2, 2025 7:40 PM
Patna Mall Fire

Patna Mall Fire: बुधवार को पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खगौल रोड स्थित सगुना मोड़ के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जुडिओ मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक भीषण आग लग गई। घटना स्थल अनन्या मोटर्स के सामने बताया जा रहा है।

आग ने लिया विकराल रूप, भगदड़ की स्थिति

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही रेस्टोरेंट (Patna Mall Fire) के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों और मौजूद ग्राहकों में भगदड़ मच गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे मॉल में धुआं फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए, जिससे सड़क से लेकर मॉल तक भीड़ लग गई। तुरंत सूचना पाकर दानापुर समेत पटना के विभिन्न फायर स्टेशनों से कुल आठ दमकल वाहन मौके पर भेजे गए।

डीएसपी अग्निशमन मनोज कुमार के नेतृत्व में राहत कार्य

अग्निशमन विभाग के डीएसपी मनोज कुमार खुद टीम के साथ पहुंचे और हाइड्रोलिक मशीनों की मदद से आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया। दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। बताया गया कि रेस्टोरेंट में आग लगते ही पास में तैनात एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवान सबसे पहले मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के कार्य में मदद की। उनकी तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

कोई हताहत नहीं, सभी सुरक्षित बाहर निकाले गए

सबसे राहत की बात यह रही कि घटना (Patna Mall Fire) में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर दमकल की टीम अब भी मौजूद है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

आग के कारणों की जांच जारी

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, (Patna Mall Fire) आग लगने के संभावित कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

Also Read: राघोपुर को सिंगापुर बनाने की तैयारी, तेजस्वी यादव की पकड़ कमजोर? दूसरी सीट से लड़ने की चर्चा तेज

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment