Darbhanga Moharram Incident: दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव में मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव के लोग ताजिया मिलान कर रहे थे, तभी जुलूस के दौरान ताजिया ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। घटना (Darbhanga Moharram Incident) इतनी अचानक हुई कि मौके पर मौजूद मोहम्मद मेराज की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, लगभग 50 लोग झुलस गए और कई लोग सड़क पर गिर पड़े। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है।
बिजली कटौती नहीं होने से बड़ा हादसा, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों के अनुसार, हर साल मोहर्रम के इस दिन बिजली विभाग द्वारा एहतियातन बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती थी, लेकिन इस वर्ष विभाग की ओर से बिजली नहीं काटी गई, जिससे यह (Darbhanga Moharram Incident) हादसा हुआ। पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार ने भी प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसे के दौरान कई लोगों को करंट का जोरदार झटका लगा, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों में श्रवण कुमार साहू, सुरेश महतो, मोहम्मद हारून, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद बिस्मिल और मोहम्मद रहमत सहित कई अन्य शामिल हैं।
प्रशासन ने शुरू की जांच, घायलों का इलाज जारी
तारडीह की बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि करेंट की चपेट में आने से लगभग 25 लोग घायल हुए हैं और सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। प्रशासनिक अधिकारियों ने (Darbhanga Moharram Incident) मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे हादसे न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।
Also Read: दरभंगा बस स्टैंड पर वर्चस्व की लड़ाई में चली गोलियां, दहशत में बंद हुई दुकानें