Patna Airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक मेल से मचा हड़कंप

On: Saturday, July 12, 2025 3:41 PM

Patna Airport Bomb Threat: ये 10 दिनों में दूसरी बार देखा जा रहा है कि पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। दरअसल एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया। जैसे ही ईमेल प्राप्त हुआ, एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर पहुंच गई।

बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस की टीम ने एयरपोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन जांच के बाद किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चल पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Patna Airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी

आपको बता दें कि पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को रात लगभग 9:09 मिनट पर बम की धमकी वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद यात्रियों के साथ-साथ उनके सामान और परिसर की निगरानी को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई।

Patna Airport Bomb Threat

साथ ही साथ उस धमकी भरे मेल की भी जांच की जा रही है। एयरपोर्ट प्रशासन ने फिलहाल यात्रियों से ये अपील की है कि वो सुरक्षा जांच में सहयोग करें और उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी होती है तो तुरंत इस बारे में अधिकारी को बताएं।

अलर्ट मोड पर है प्रशासन

ये कोई पहली बार नहीं है। इस वक्त देश के अलग-अलग हवाई अड्डे को इस तरह धमकी भरे ईमेल प्राप्त हो रहे हैं, जिस कारण यात्रा करने वाले नागरिक के साथ-साथ एयरपोर्ट प्रशासन भी काफी ज्यादा परेशान है। इससे पहले 30 जून को भी पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी की गई।

एयरपोर्ट के सभी स्टेक होल्डर को सुरक्षा को लेकर सचेत कर दिया गया है। साथ ही साथ सीआईएसएफ भी अपने स्तर से कम कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई चूक ना हो।

Read Also: गोपाल खेमका के बाद मार्ट के मालिक Vikram Jha की हुई हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment