IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 22 रनों से हराकर सीरीज में बनाई बढ़त

On: Monday, July 14, 2025 10:24 PM
IND vs ENG 3rd Test

England Defeat India At Lords: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

टीम इंडिया के लिए ये हार कई मायने में चुभने वाली है, क्योंकि ये मुकाबला टीम इंडिया के पक्ष में जा सकता था लेकिन कुछ गलतियों के कारण इंग्लैंड ने बाजी मार ली। इसी के साथ देखा जाए तो अब इस सीरीज में टीम इंडिया पिछड़ती नजर आ रही है।

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत ने चार विकेट पर 58 रनों से अपना खेल आगे शुरू किया और 74.5 ओवर में 170 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। केएल राहुल, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर का विकेट गिरने के बाद रविंद्र जडेजा ने 61 रन का महत्वपूर्ण योगदान जरूर दिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

आखरी सेशन में टीम इंडिया को जीत के लिए 33 रन चाहिए थे, उस वक्त क्रिज पर जडेजा और सिराज थे लेकिन शोएब बशीर ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की उम्मीदों को जोरदार झटका दिया।

लॉर्ड्स टेस्ट में ये रहे भारत के हार के कारण

एक समय ऐसा भी था कि टीम इंडिया इस मैच में जीत के काफी करीब थी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पूरा खेल पलट दिया। देखा जाए तो तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के हार का सबसे बड़ा कारण करुण नायर की फ्लॉप बल्लेबाजी, यशस्वी जयसवाल का खराब फार्म में होना और कप्तान शुभमन गिल का बस 22 रन बनाकर आउट हो जाना माना जा रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

England Defeat India At Lords

वही ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने गेंदबाजी में जरूर विकेट लिए लेकिन बल्ले से वो खामोश रहे। ठीक इसी तरह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने गेंद से कमाल जरूर दिखाया हो लेकिन बल्ले से वो कुछ खास नहीं कर पाए जिस कारण टीम इंडिया के हाथों से ये मैच निकल गया।

Read Also: लॉर्ड्स टेस्ट में Jasprit Bumrah ने मचाया कहर, बना डाला ये रिकॉर्ड

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment