PM Modi Bihar Visit: इस साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। इसी बीच एनडीए ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ सकते हैं, जहां वो अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के इस बार बिहार दौरे से एनडीए को मजबूती मिलेगी और चुनाव से पहले ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
PM Modi Bihar Visit: बिहार को मिलेगी ये सौगात
आपको बता दें कि बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी पूर्वी चंपारण में कई परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही साथ आने वाले दिनों में सहरसा, बक्सर, मुंगेर, गया और भागलपुर में भी पीएम दौर कर सकते हैं। इस दौरान बिहार को चार नई अमृत भारत ट्रेनों का संचालन, साथ ही साथ राजेंद्र नगर टर्मिनल पटना से नई दिल्ली की सौगात मिल सकती है। इसके अलावा पटना में वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी जाएगी।

समस्तीपुर- बछवारा क्षेत्र में ऑटोमेटिक सिगनलिंग की सुविधा की भी उम्मीद है जिससे ट्रेनों की आवाजाही में सुधार होगा। इसके अलावा बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल और दरभंगा- नरकटियागंज रेल लाइन का दोहरीकरण होने की संभावना है, जिससे उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। इसके अलावा कई तरह की परियोजनाओं का पीएम मोदी द्वारा ऐलान किया जा सकता है।
पीएम मोदी की रैली से एनडीए को मिलेगी मजबूती
बिहार चुनाव में पीएम मोदी काफी ज्यादा सक्रिय नजर आते हैं। मई, जून और अब जुलाई में उन्होंने बिहार में कई रैलियां की है। 29 मई को पटना में रोड शो, 30 मई को विक्रमगंज में जनसभा और 20 जून को सिवान में रैली के बाद अब जुलाई में पीएम मोदी एक बार फिर बिहार पधारने वाले हैं। प्रधानमंत्री जिस इलाके में रैली करने जा रहे हैं, वहां 2021 में एनडीए ने 17 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया था। यही वजह है कि अपनी राजनीतिक पैठ को एक बार फिर मजबूत करने के लिए उन्होंने पूर्वी चंपारण का दौरा करने का निर्णय लिया है।
Read also: पटना के Paras Hospital में मरीज की गोली मारकर हत्या, पैरोल पर चल रहा था इलाज