RJD MLA Ritlal Yadav: बिहार के बाहुबली और दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव जब पटना सिविल कोर्ट में पेश हुए तो इस दौरान उन्होंने जज के सामने एक बड़ी ही अजीबोगरीब मांग रखी। दरअसल रीतलाल ने बिहार के नामी बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में अपने आप को कोर्ट में 17 अप्रैल 2025 को सरेंडर किया था जिसके बाद उन्होंने जज के सामने इच्छा मृत्यु की मांग की। फिलहाल भागलपुर से रीतलाल को पटना लाया गया है, जहां एमपी- एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। उन्हें भागलपुर कैंप जेल में जो शिफ्ट किया गया है, वहां उन्हें टी-सेल में रखा गया है जहां कभी बाहुबली अनंत सिंह रहा करते थे।
Ritlal Yadav ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु
कोर्ट में पेशी के दौरान रीतलाल यादव काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए, जिन्होंने जज से ये कहा कि साहब, मुझे इच्छा मृत्यु दीजिए। हुजूर, अब मैं ऊब चुका हूं। मुझ पर इतने आरोप और केस लादे जा रहे हैं कि मैं जिंदगी भर जेल में रहूंगा। साथ ही साथ विधायक ने जज से पटना के बेऊर जेल में ट्रांसफर करने की भी मांग की क्योंकि यहां उनकी सिफारिश करने वाला कोई नहीं है। अगर रीतलाल यादव के अपराधों की लिस्ट पर एक नजर डालें तो उन पर कई मामले दर्ज है। पटना के रेलवे ठेकेदार की हत्या से लेकर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप भी शामिल है।
इतना ही नहीं दानापुर के किसानों को डरा धमकाकर सस्ते दामों में जमीन खरीदने जैसे तमाम आरोप उन पर लगे हुए हैं। हाल ही में रीतलाल यादव को बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल में शिफ्ट किया गया था लेकिन अब वो अपना जेल बदलवाना चाहते हैं।
नीतीश सरकार के आते ही शुरू हुई कार्रवाई
रीतलाल यादव जो लालू परिवार की काफी करीबी माने जाते हैं। लालू सरकार में भले ही उनका रुतबा रहा हो लेकिन जब से नीतीश सरकार आई है रीतलाल के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है और ज्यादातर समय उन्हें जेल में ही रहना पड़ता है। दरअसल रीतलाल यादव को रीतलाल यादव में रखने के पीछे वजह ये है कि पटना से भागलपुर की दूरी करीब 247 किलोमीटर है। ट्रेन से करीब 5 घंटे और रोड से 6 घंटे से अधिक का समय लगता है। ऐसे में भागलपुर जेल में रहते हुए रीत लाल यादव रोज किसी भी अपने करीबी से नहीं मिल पाएंगे। ना ही कोई कनेक्शन होगा और कोई आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जाएगा।
Also Read: झमाझम बारिश में डूबा पूरा पटना, मंत्रियों के बंगले से लेकर बाजार तक लोग परेशान