Patna Crime: पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन की नाक में दम कर दिया है। ताज़ा मामला चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक का है, जहां थाने से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने राजद नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार उर्फ़ अल्ला राय को ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं।
घटना कैसे हुई?
जानकारी के अनुसार, राघोपुर निवासी राजकुमार राय राजेंद्र नगर टर्मिनल के सामने अपनी कार से उतर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर गोलियों की बरसात कर दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पांच गोलियां लगीं, मौके से बरामद हुए खोखे
पुलिस के अनुसार, राजकुमार राय को कुल पांच गोलियां लगीं। मौके से तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
राजनीति और जमीन कारोबार से जुड़ा था नाम
मृतक राजकुमार राय की पहचान एक दबंग छवि वाले नेता के तौर पर होती थी। वह राजद से जुड़े थे और आगामी विधानसभा चुनाव में राघोपुर से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे। जमीन कारोबार के अलावा उनके खिलाफ कई मामले दर्ज होने की भी जानकारी सामने आई है।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सदर समेत चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे पुराने विवाद और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े तार हो सकते हैं। फिलहाल आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Also Read: नीतीश कुमार की कुल संपत्ति कितनी है?