Navratri 2025: भारत में नवरात्रि जैसे पावन पर्व की शुरुआत से पहले ही इसे लेकर तैयारियां शुरू हो जाती है. इस बार नवरात्रि 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रहेगा, जहां नवरात्रि के 9 दिन तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान अगर आप नवरात्रि के 9 दिन देवी मां को उनका प्रिय भोग चढ़ाते हैं तो इससे उनकी विशेष कृपा आप पर बरसती है और आपके बिगड़े हुए काम बन जाते हैं. साथ ही साथ आपके जीवन में भी इसका असर देखने को मिलता है. आईए जानते हैं कि 9 दिन माता रानी को अलग-अलग और खास भोग लगाने का क्या महत्व है.
पहला दिन- मां शैलपुत्री
नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. यदि आप इस दिन गाय के घी से बने पकवान अर्पित करते हैं तो इससे आपकी सेहत में इजाफा होता है और रोगों का नाश होता है.
दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. इस दिन यदि आप मिश्री और चीनी का भोग लगाते हैं तो इससे आपके गृहस्त जीवन में शांति और प्रेम बना रहता है.
तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. इस दिन खीर का प्रसाद चढ़ाना काफी शुभ होता है, जिससे आपके घर परिवार में सुख और समृद्धि का वास होता है.
चौथा दिन- मां कुष्मांडा
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा आराधना की जाती है. इस दिन यदि आप माता को भोग में मालपुआ अर्पित करते हैं तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बिगड़े काम बनने लगते हैं.
पांचवा दिन- मां स्कंदमाता
नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंद माता की पूजा की जाती है. इस दिन केला अर्पित करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और बच्चों का जीवन कुशल मंगल रहता है.
छठा दिन- मां कात्यायनी
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यानी की पूजा की जाती है. इस दिन मौसमी फल चढ़ाना काफी शुभ होता है. ऐसा करने से आपके परिवार में सुख शांति होती है और परिवार जनों के बीच अच्छे संबंध बने रहते हैं.
सातवां दिन- मां कालरात्रि
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा का विधान है. इस दिन गुड़ से बने व्यंजन का प्रसाद अर्पित करने से बुरी शक्तियों का नाश होता है और वातावरण शुद्ध रहता है.
आठवां दिन- मां महागौरी
नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा आराधना करने से संतान संबंधी परेशानियां दूर होती है. इस दिन आप माता को नारियल का भोग चढ़ा सकते हैं जिससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है.
नौवां दिन मां सिद्धिदात्री
नवरात्रि के नौवे दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन आप तिल और तिल से बने प्रसाद माता को अर्पित कर सकते हैं जिससे आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण होती है.
Read Also: बिहारवासियों को बड़ी राहत, सुधा, अमूल और रेल नीर के दाम घटे, जीएसटी दरों में बदलाव का फायदा