Bihar News: बिहारवासियों को बड़ी राहत, सुधा, अमूल और रेल नीर के दाम घटे, जीएसटी दरों में बदलाव का फायदा

On: Sunday, September 21, 2025 10:50 AM
Bihar News

Bihar News: बिहार की जनता के लिए खुशखबरी है। अब सुधा दुग्ध उत्पादों, अमूल आइटम्स और रेल नीर पैक्ड वॉटर की कीमतें घटा दी गई हैं। यह कटौती जीएसटी दरों में सुधार के कारण संभव हुई है। कॉम्फेड ने शनिवार को जानकारी दी कि नई दरें सोमवार, 22 सितंबर से लागू होंगी।

सुधा उत्पादों की नई कीमतें

सुधा ब्रांड के कई उत्पादों पर 1 से 10 रुपये तक की कमी की गई है।

  • टेबल बटर (50 ग्राम): 32 रुपये से घटकर 31 रुपये
  • टेबल बटर (100 ग्राम): 56 रुपये से घटकर 55 रुपये
  • टेबल बटर (500 ग्राम): 275 रुपये से घटकर 270 रुपये
  • पनीर (100 ग्राम): 47 रुपये से घटकर 46 रुपये
  • पनीर (200 ग्राम): 90 रुपये से घटकर 85 रुपये
  • पनीर (500 ग्राम): 210 रुपये से घटकर 205 रुपये
  • टोन्ड मिल्क (टेट्रा पैक 1000ml): 74 रुपये से घटकर 73 रुपये
  • DTM मिल्क (1000ml): 70 रुपये से घटकर 68 रुपये
  • स्पेशल पाउच घी (500ml): 320 रुपये से घटकर 315 रुपये
  • टेट्रा पैक घी (500ml): 330 रुपये से घटकर 325 रुपये
  • स्पेशल टिन पैक घी (1kg): 650 रुपये से घटकर 640 रुपये

कॉम्फेड का कहना है कि इस मूल्य कटौती का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।

अमूल ने भी घटाए दाम

सुधा की तरह अमूल ने भी अपने लगभग 700 उत्पादों की कीमतें कम करने का ऐलान किया है। मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम और फ्रोजन स्नैक्स अब पहले से सस्ते हो जाएंगे। अमूल ने स्पष्ट किया कि जीएसटी में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों को सीधे दिया जाएगा।

रेलवे स्टेशनों पर बिकने वाला रेल नीर पैक्ड वॉटर भी अब कम कीमत पर उपलब्ध होगा। इससे यात्रियों की जेब पर बोझ घटेगा।

जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला

हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स ढांचे को सरल बनाने का निर्णय लिया गया। पहले 12% और 28% स्लैब लागू थे, लेकिन अब केवल 5% और 18% दरें ही प्रभावी रहेंगी।

उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

विशेषज्ञों का मानना है कि दूध, दही और पनीर जैसे रोज़मर्रा के सामान सस्ते होने से आम जनता की जेब को सीधा फायदा मिलेगा। वहीं, रेल नीर और बेकरी आइटम्स के दाम घटने से उपभोक्ताओं को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी।

Also Read: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार में बढ़ा तनाव, रोहिणी आचार्य के पोस्ट से उठे सवाल

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment