Vannu D Great-Mani Meraj: सोशल मीडिया पर भोजपुरी अभिनेत्री वन्नू दी ग्रेट लगातार मनी मेराज से जुड़े कई ऐसे पोस्ट कर रहु हैं जिसके माध्यम से वो बताना चाहती है कि वो दोनों एक दूसरे के साथ काफी लंबे समय से संबंध में थे. हालांकि बार-बार जब मनी मेराज ने इस बात को इनकार किया तो एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा करने का सोचा जिसकी उम्मीद भी नहीं थी. सोशल मीडिया पर वन्नू ने एक प्राइवेट वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ मनी मेराज भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने जो कैप्शन लिखा है, उसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
Vannu D Great-Mani Meraj: वन्नू द ग्रेट ने शेयर किया प्राइवेट वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसे एक्ट्रेस वन्नू दी ग्रेट ने शेयर किया है. इस वायरल वीडियो में मनी मेराज वन्नू दी ग्रेट के बालों को सहलाते हुए नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस वीडियो में कहती है कि आज हमारी एनिवर्सरी है और हम इस तरह से एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है कि “मुझे मजबूर किया गया, इसने हमारे निजी वीडियो डालने के लिए. यह पहली सालगिरह का वीडियो है. 14 जुलाई 2024 का है. भगोड़ा मेराज तेरा सारा कच्चा चिट्ठा धीरे-धीरे सामने लाऊंगी. कितना पागल समझता है तू पब्लिक को या पागल बनाता है, सब के सब देखेंगे तेरी रासलीला”.
ये है पूरा मामला
हाल ही में मनी मेराज के साथ कई वीडियो और गानों में काम करने वाली वन्नू दी ग्रेट ने सोशल मीडिया पर रोकर अपना दुख बयान किया. एक्ट्रेस ने यह दावा किया की मेराज ने उनके साथ शादी की, उनका शोषण किया और उसके बाद छोड़ दिया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं और बताया है कि मनी मेराज उनके साथ जबरदस्ती करता था और इनकार करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता था.
मनी मेराज के साथ रिश्ते का सबूत सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस हर दिन पेश करती नजर आ रही है जिसके माध्यम से वो यह बताना चाहती है कि वो जो कह रही है वह पूरी तरह से सच है.