Maner News: मनेर के छितनावां में गंगा किनारे महिला का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप, दुष्कर्म की आशंका

On: Friday, September 26, 2025 5:34 PM
Maner News

Maner News: मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा में गंगा नदी के किनारे एक महिला की अर्धनग्न हालत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई है. जब पुलिस ने शव बरामद किया तो वहां पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जैसे ही पुलिस को इस मामले में सूचना प्राप्त हुई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है. हालांकि पुलिस भी अभी स्पष्ट नहीं है कि ये सिर्फ हत्या है या मामला कुछ और है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी.

Maner News: दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

काफी लंबे समय तक पानी में रहने के कारण पूरी तरह से फूल गया है और चेहरा पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार यह बताया गया है कि गंगा किनारे जिस महिला का शव मिला है उसके कमर में साड़ी के अलावा एक भारी ईट बांधकर उसे नदी में फेंकने का काम किया गया है.

युवती के शरीर पर काले रंग का ट्राउजर और लाल रंग का टी-शर्ट है जिसकी उम्र 18 से 25 साल के बीच की बताई जा रही है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है जिसके बाद हत्या कर उसकी लाश को गंगा नदी में फेंक दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और हर एंगल से जांच पड़ता है करने की कोशिश की जा रहे हैं फिलहाल अलग-अलग थाने के माध्यम से पुलिस इस महिला की पहचान करने में जुटी हुई है ताकि उनके परिवार वालों को यह जानकारी दी जाए और आगे की कार्रवाई शुरू हो.

Read Also: E-Shram Card Fraud: बिहार में ई-श्रम कार्ड के नाम पर बड़ी ठगी, मजदूरों से वसूली और फर्जीवाड़ा उजागर

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment