Maner News: पटना जिला का मनेर इलाका एक बार फिर अपराधियों की करतूत से दहल उठा। तमाम पुलिस दावों के बावजूद थाना क्षेत्र में लगातार हत्याओं और गोलीबारी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
दिनदहाड़े मजदूर की हत्या
ताजा मामला मनेर के सिंघाड़ा पंचायत स्थित सिंघाड़ा गांव का है, जहां एक मजदूर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजेंद्र महतो (पिता – बिंटेश्वर महतो) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक का शव गांव में ही संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया। शव के सिर पर गहरे प्रहार का निशान मिला है, जिससे साफ है कि हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया।
पुलिस की शुरुआती जांच
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट या छीना-झपटी के दौरान हत्या का प्रतीत होता है। धारदार हथियार से हमला होने के कारण अधिक खून बहने से मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस, सिटी एसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
मनेर में पिछले कुछ महीनों से लगातार हत्याएं और गोलीबारी की वारदातें हो रही हैं। स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि तमाम आश्वासनों के बावजूद अपराध पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहा। मनेर में मजदूर की हत्या ने इलाके में खौफ और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस अपराधियों को कब तक पकड़ पाती है और पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाती है।
Read Also: तैयार हो जाए पटनावासी, इस दिन से शुरू होगी वाटर मेट्रो, पटना पहुंचा पहला जहाज