India vs Pakistan: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया, नवीन बार बनी एशिया चैंपियन

On: Monday, September 29, 2025 12:41 AM
India vs Pakistan

Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टॉस हारकर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 146 रन का स्कोर भारत के सामने रखा जहां टीम इंडिया ने 5 विकेट से मैच को अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा ने कमाल की पारी खेली जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से भारत को जीत के द्वार तक पहुंचा दिया. इसी के साथ भारत ने एशिया कप का नौवां खिताब अपने नाम किया है.

India vs Pakistan: पाकिस्तान ने दिया कमजोर लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम जब 146 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई तभी टीम इंडिया की जीत पक्की हो गई थी. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के साथ वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले. साथ ही साथ कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फरहान ने बनाए. 41 साल के इतिहास में यह पहली बार था जब फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने सामने थे. एशिया कप 2025 में भारत ने शुरू से ही कोई मैच नहीं हारा था और लगातार सात मैच जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल में भी अपने जीत के लय को बरकरार रखा.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हार की हैट्रिक

पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी. एक समय ऐसा भी था जब ऐसा लगा कि यह मैच भारत के हाथों से निकल गया. टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव अपना विकेट काफी जल्दी गंवा बैठे, लेकिन संजू सैमसन ने 24 रन बनाकर टीम इंडिया को थोड़ी राहत दी लेकिन अंत तक भारत को जीत का स्वाद चखाने का काम तिलक वर्मा ने किया जिन्होंने नाबाद 69 रन बनाए और भारत की झोली में इस मैच को डाल दिया.

एशिया कप के इस सीजन में पाकिस्तान भारत के खिलाफ हार की हैट्रिक लगा चुका है. ग्रुप स्टेज में भी भारत ने उसे सात विकेट से हराया. फिर 21 सितंबर को सुपर-4 राउंड के मैच में भी भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी और फाइनल में भी भारत ने पाकिस्तान को पूरी तरह शर्मसार कर दिया.

Read Also: World Para Athletics Championships 2025: दिल्ली में चमका बिहार का सितारा, 75 लाख इनाम और देशभर का सम्मान, शैलेश कुमार ने पैरा एथलेटिक्स में बनाया नया कीर्तिमान

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment