Bihar Weather: बिहार में बारिश ने मचाया कोहराम, कई जिलों में स्कूल और सरकारी दफ्तर हुए बंद

On: Saturday, October 4, 2025 4:32 PM
Bihar Weather

Bihar Weather: बिहार में हो रही लगातार बारिश ने अब लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, जहां आम जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. बिहार के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोग अपने घर में कैद रहने को मजबूर हैं. किसानों के खेतों की फैसले बर्बाद हो गई है और लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी इससे काफी प्रभावित हो रही है.

बिहार के छपरा, सीवान, गोपालगंज, सासाराम और पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश के कारण जल जमाव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. नवरात्रि खत्म होने के बाद से ही लगातार राजधानी सहित कई हिस्सों में बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिस कारण राज्य के कई स्कूलों और सरकारी कार्यालय को मजबूरन बंद करना पड़ा.

Bihar Weather: सरकार ने लिया बड़ा फैसला

छपरा में इस वक्त कलेक्ट्रेट सहित सरकारी कार्यालय जलमग्न होने के बाद बंद किए गए. जिला अधिकारी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सारण जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय को बंद करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं आंगनबाड़ी केद्रों में भी शनिवार को छुट्टी करने की घोषणा की गई. भारी बारिश के कारण खास कर सब्जियों के फसल को भारी नुकसान हुआ है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मक्का, गन्ना, सब्जी और तैयार धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इसी तरह सासाराम, सिवान सहित कई हिस्सों में प्रशासन ने स्कूल और सरकारी कार्यालय जलमग्न होने के कारण अस्थाई रूप से बंद करने का आदेश दिया.

अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जिस तरह तेज गर्जन हवा के साथ बारिश देखने को मिली है, वैसा नजारा पिछले तीन-चार दशक से किसी ने नहीं देखा होगा. कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण घंटो तक बिजली ठप रहने की वजह से लोग परेशान रहे. हालांकि जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट मोड पर रखा गया है और आमजनों से अपील की गई है कि अगर जरूरत ना पड़े तो घर से बाहर न निकले. खास तौर पर जल मग्न क्षेत्र, बिजली के खभों व पेड़ों के पास जाने से परहेज करें. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है.

Read Also: पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियारों के जखीरे के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment