Patna Heavy Rain: बिहार की राजधानी पटना में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कई सड़क की पोल खोल दी है. लगातार बारिश ने लोगों का जीना तो महान किया ही है, साथ ही साथ आम जीवन पूरी तरह से अस्त- व्यस्त नजर आ रहा है. लोग किसी भी काम के लिए बाहर निकलने को मजबूर है. कई इलाके में तो स्थिती इतनी गंभीर है कि लोगों को घुटने तक पानी झेलकर सफर तय करना हो रहा है. इसी बीच देखा जाए तो 3 साल पहले बनी एक सड़क अचानक 10 फीट धंस गई जिसमें एक के बाद एक गाड़ियां फंसने लगी.
Patna Heavy Rain: बारिश में 10 फीट धंसी पटना की सड़क
राजधानी पटना में 3 साल पहले जिस सड़क का निर्माण हुआ था, अचानक उसके 10 फीट धंसने के कारण यातायात में बाधा नजर आई. हालांकि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को घेरा और राहत कार्य शुरू किया. यह पूरी घटना मीठापुर सब्जी मंडी के पास की है जहां अचानक बारिश के कारण 10 फीट तक सड़क धंस गई.
इस दौरान दो गाड़ियां धंसी. गाड़ियां सड़क के अंदर पूरी तरह फंस गई. हालांकि अभी भी लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश जिलों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. साथ ही साथ ये भी बताया गया है कि अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर नहीं निकले.
भारी बारिश में डुबे कई इलाके
मीठापुर सब्जी मंडी के पास जो सड़क 10 फीट तक धंसी है, उसका निर्माण 3 साल पहले किया गया था. इसके बाद अब इसके गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं. इससे साफ पता चलता है कि सड़क निर्माण में घटिया सामान का इस्तेमाल किया गया है और जल निकासी को लेकर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
3 साल में सड़क का इस तरह धंस जाना भ्रष्टाचार को दर्शाता है. फिलहाल राजधानी में हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाके पानी में डूब गए हैं और कई कच्चे मकान भी गिरने की जानकारी सामने आई है जिससे लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.
Read Also: Bihar Election 2025: चुनाव आयोग की बैठक से गायब रहे मांझी और मुकेश सहनी, क्या कारण है अनदेखी?