Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तेजी से तैयारी चल रही है. इसी बीच राबड़ी आवास पर अचानक राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने हंगामा कर दिया. दरअसल पार्टी के मौजूदा विधायक को चोर बताते हुए समर्थकों ने उन्हें इस बार चुनाव में टिकट न देने की मांग की है. पटना में राबड़ी आवास पर शनिवार को देर शाम राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने तेजस्वी यादव के सामने अचानक हंगामा शुरू कर दिया.
यह लोग जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा से आए थे जिनकी मांग थी कि विधायक सतीश कुमार को दोबारा टिकट न दे. साथ ही साथ उन्होंने ‘नहीं चाहिए चोर विधायक, सतीश कुमार को हराना है’ जैसे नारे भी लगाए. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है. सतीश कुमार को लेकर कई मौके पर समर्थकों द्वारा विरोध किया जा चुका है.
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: टिकट मिला तो करेंगे विरोध
राजद के समर्थकों की सतीश कुमार के प्रति इस तरह नाराजगी यह दर्शाती है कि विधायक ने पिछले 5 साल के दौरान कोई काम नहीं किया है और लोग इन्हें अब मौका नहीं देना चाहते हैं. प्रदर्शन करने वाले लोगों ने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मुलाकात की और यह स्पष्ट किया कि अगर पार्टी ने सतीश कुमार को इस बार टिकट दिया तो इसका जमकर विरोध किया जाएगा और सतीश कुमार को हराने के लिए हर कोशिश की जाएगी.
इस विरोध के कारण राबड़ी आवास में अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि बाद में सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. हालांकि इस पूरी घटना ने पार्टी की मुसीबत बढ़ा दी है जहां पार्टी को यह तय करना होगा कि मौजूदा विधायक को टिकट दिया जाए या किसी नए चेहरे को मैदान में उतारा जाए.
कभी भी घोषित हो सकती है चुनाव की तारीख
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख की अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कभी भी इसका ऐलान किया जा सकता है. चुनाव की प्रक्रिया अक्टूबर और नवंबर 2025 के बीच पूरी होगी जिसमें बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी. फिलहाल चुनाव आयोग ने मतदाता सूची अपडेट, चुनावी घोषणा पत्र और मतदान प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है और बहुत जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा भी की जा सकती है.
Read Also: Bihar Elections 2025: महिलाओं पर नीतीश कुमार का मास्टर स्ट्रोक, क्या NDA को दिलाएगा सत्ता की वापसी?