Mani Miraj Arrested: पटना के अनीसाबाद से मनी मेराज गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर उठा ले गई यूपी पुलिस

On: Sunday, October 5, 2025 7:23 AM
Mani Miraj Arrested

Mani Miraj Arrested: मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन मनी मेराज की मुश्किलें इस वक्त बढ़ चुकी है, जहां लव जिहाद के आरोप में घिरे इस कलाकार को अब यूपी पुलिस ने पटना के अनीसाबाद इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल अनिसाबाद में अपने दोस्त के फ्लैट से मनी मिराज साहिबगंज जाने के लिए रवाना हो ही रहे थे कि अपने स्कॉर्पियो के पास पहुंचते ही उन्हें पुलिस की टीम ने घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद उनसे घंटो पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस मनी मेराज को पटना कोर्ट में ट्रांसिट रिमांड पर लेकर अपने साथ यूपी गई है.

Mani Miraj Arrested: ये है पूरा मामला

मनी मिराज इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में है. अपनी को एक्ट्रेस वन्नू द ग्रेट के साथ विवादों में उलझने के कारण उन पर कई आरोप भी लगे हैं. उनकी को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कई गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद इस मामले ने और भी ज्यादा तेजी पकड़ी. मनी मेराज पर उनकी को- एक्ट्रेस ने दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था और हर दिन सोशल मीडिया पर एक के बाद एक खुलासे करते नजर आ रही है जिसके बाद पुलिस ने करवाई की.

एक्ट्रेस का आरोप है कि करीब ढाई साल पहले मनी मेराज ने उनसे शादीशुदा होने की बात छुपा कर दोस्ती की. इसके बाद कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर शारीरिक संबंध बनाएं. जब होश में आने पर एक्ट्रेस ने इसका विरोध किया तो मनी मेराज ने शादी करने का झांसा दिया और कुछ दिन बाद वह उन्हें अपने घर ले गया और शादी भी कर ली, लेकिन शादी करने की बात को छुपा कर रखने को कहा और लगातार संबंध बनाता रहा. गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया.

बाद में जब उस एक्ट्रेस को पता चला कि मणि मेराज के कई लड़कियों से भी संबंध थे और वह पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता है तब उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद मनी मेराज ने उनके साथ मारपीट की और उनके परिवार वालों ने एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी भी दी.

एक्ट्रेस से ठगे लाखों रुपए

को- एक्ट्रेस का यह भी आरोप है कि मनी मिराज ने धर्म परिवर्तन के साथ-साथ गोमांस खाने तक का दबाव उन पर बनाया और उनसे लाखों रुपए भी हड़प लिए. आपको बता दें कि एक्ट्रेस वन्नू द ग्रेट सोशल मीडिया पर हर दिन वीडियो साझा करते हुए यह जानकारी दे रही है कि उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है और मनी मेराज के साथ-साथ उनके पूरे परिवार वालों ने एक्ट्रेस को धोखा दिया है. हालांकि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है, यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल मनी मिराज से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई हो रही है.

Read Also: Bihar Vidhansabha Chunav 2025: ‘नहीं चाहिए चोर विधायक’, चुनाव से पहले राबड़ी आवास पर हुआ जमकर बवाल

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment