Patna Metro: दिवाली- छठ से पहले बिहार के लोगों को मिली खुशखबरी, पटना मेट्रो का उद्घाटन कल

On: Sunday, October 5, 2025 1:29 PM
Patna Metro

Patna Metro: बिहार वासियों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है जहां दिवाली और छठ से पहले अब लोगों को मेट्रो की सौगात मिलने वाली है. 6 अक्टूबर को पटना मेट्रो का उद्घाटन होना है. प्राथमिक कॉरिडोर के न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माइल होते हुए भूतनाथ स्टेशन का उद्घाटन होना है. इतना ही नहीं इसके साथ ही मेट्रो कॉरिडोर 1 के पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत स्टेशन और 9.30 किलोमीटर लंबे टनल का भी शिलान्यास किया जाएगा.

शुरुआती चरणों में मेट्रो की अधिकतम रफ़्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी. मेट्रो रेल संरक्षण आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने ने मेट्रो परिचालन के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को हरी झंडी दिखा दी है. इसके बाद नगर विकास एवं आवास विभाग और पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा उद्घाटन की तिथि को तय किया गया है.

Patna Metro: सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना मेट्रो का उद्घाटन किया जाएगा, जहां ट्रायल के बाद इसे हरी झंडी मिली है. पटना मेट्रो की बोगियों को खास बनाने के लिए उस पर मधुबनी पेंटिंग और बिहार के कला, ज्ञान और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी तस्वीरें लगाई गई है, जिसमें गोलघर, महावीर मंदिर, नालंदा खंडहर और महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप जैसी झलकियां देखने को मिलेगी. पटना मेट्रो की नारंगी रंग की बोगिया लोगों को सफर का तो आनंद देगी ही, साथ ही साथ यह बिहार की पहचान को भी दुनिया के सामने पेश करेगी.

900 यात्री लेंगे सफर का मजा

तीन कोच वाले मेट्रो में लगभग 300 यात्रियों की क्षमता होगी. यानी की तीन कोच में प्रति ट्रिप लगभग 900 यात्री सफर कर पाएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना मेट्रो को सरकार ने एक बहुत बड़ी सौगात देती है. उम्मीद है इससे पटना के विकास को एक नहीं रफ्तार और उड़ान मिलेगी जिससे यहां के लोग एक नया अनुभव कर पाएंगे.

Read Also: Mani Miraj Arrested: पटना के अनीसाबाद से मनी मेराज गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर उठा ले गई यूपी पुलिस

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment