Jyoti Singh: काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ेगी ज्योति सिंह, जन सुराज और राजद से नहीं मिला टिकट

On: Monday, October 13, 2025 12:44 PM
Jyoti Singh

Jyoti Singh: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब बिहार में सियासी हलचल काफी तेज हो चुकी है. पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह से विवाद के बीच अब ज्योति सिंह एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है, जिन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके तुरंत बाद उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने बहुत बड़ी घोषणा की है.

काराकाट से Jyoti Singh भरेगी हुंकार

हाल ही में ज्योति सिंह को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात करते हुए देखा गया था. उसके बाद से यह कयास लगाया जा रहे थे कि जन सुराज के टिकट पर ज्योति सिंह को चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है लेकिन उनकी बात नहीं बनी और अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इससे पहले ज्योति सिंह ने खुद यह बताया था कि वह तेजस्वी यादव के नेताओं से भी मिली है.

संभव है कि वहां उनकी सीट को लेकर चर्चा जरूर हुई होगी लेकिन बात न बनने पर उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला लिया और काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय किया. काराकाट से ज्योति सिंह का काफी पुराना नाता है जिन्होंने दो महीने पहले तीन विधानसभा सीटों पर जनसंपर्क अभियान चलाया था, जिसमें काराकाट नबीनगर और डिबरी शामिल है. दरअसल यह क्षेत्र राजपूत बहुल है जहां अपने अभियान के दौरान ज्योति सिंह ने घर-घर जाकर महिलाओं और बुजुर्गों से बातचीत की थी. यही वजह है कि उनके निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने से विरोधियों को कडी़ टक्कर मिल सकती है.

काराकाट से है पुराना नाता

जिस काराकाट सीट से ज्योति निर्दलीय ताल ठोकने जा रही है, वहां से 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने पति पवन सिंह के लिए प्रचार किया था. उसके बाद से ही यहां के लोगों के साथ उनका जुड़ाव काफी बढ़ गया. हाल ही में ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह के साथ विवाद को लेकर काफी चर्चा में आई थी जिन्होंने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए.

दोनों का मामला कोर्ट में तलाक का चल रहा है. इसके बाद से ही देखा जाए तो दोनों एक दूसरे पर कई तरह के आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसके बावजूद भी ज्योति ने अपने पति पवन सिंह के लिए करवा चौथ का व्रत किया था.

Read Also: Land For Job Scam: IRCTC घोटाला और लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को झटका, लालू- राबड़ी समेत 14 पर आरोप तय

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment