Upendra Kushwaha Post: ‘कई घरों में खाना नहीं बना होगा’, एनडीए सीट शेयरिंग पर ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा

On: Monday, October 13, 2025 1:58 PM
Upendra Kushwaha Post

Upendra Kushwaha Post: एनडीए में भले ही सीट शेयरिंग हो चुकी हो लेकिन अभी भी पार्टी के सहयोगी दल इससे पूरी तरह खुश नजर नहीं आए. दरअसल एनडीए की सीट शेयरिंग में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी को 101- 101 सीटें मिली. वहीं अन्य सहयोगी दलों में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीट और मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 6 सीट मिली.

इसमें राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को भी 6 सीट हासिल हुई. एक तरफ चिराग पासवान है जिनकी लॉटरी लग गई क्योंकि उम्मीद से ज्यादा उनकी पार्टी को सीट मिली लेकिन जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को कम सीट मिलने के बाद जिस तरह से दोनों में नाराजगी जाहिर की है, उसके बाद गठबंधन की एकजुटता पर अब सवाल उठने लगे हैं.

Upendra Kushwaha Post: उपेंद्र कुशवाहा ने किया यह पोस्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए से 24 सीटों की मांग की थी लेकिन मन मुताबिक सीट नहीं मिलने के बाद सोशल मीडिया पर उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर की है और एक बेहद ही हैरान करने वाला पोस्ट शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर उपेंद्र कुशवाहा लिखते हैं ‘आप सभी से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पाई है. मैं समझ रहा हूं इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों- लाखों लोगों का मन दुखी होगा. आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा, परंतु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे. किसी भी निर्णय के पीछे कुछ स्थिति ऐसी होती है जो बाहर से दिखती है.

मगर कुछ ऐसी भी होती है जो बाहर से नजर नहीं आती है. हम जानते हैं कि अंदर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा जो स्वाभाविक है. आपसे विनम्र आग्रह है कि आप गुस्सा को शांत होने दीजिए. फिर आप सब महसूस करेंगे कि फैसला कितना उचित है या अनुचित. फिर कुछ आने वाला समय बताएगा’.

यह 6 सीट मिलने की है उम्मीद

इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा को जो 6 सीटें मिली है उसमें उजियारपुर, मधुबनी, सासाराम, दिनारा, महुआ और बाजपट्टी शामिल है. इसका आधिकारिक ऐलान 14 अक्टूबर को हो जाएगा. ठीक इसी तरह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन नाम मांझी ने 15 सीटों की मांग की थी लेकिन उन्हें भी 6 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा.

Read Also: Land For Job Scam: IRCTC घोटाला और लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को झटका, लालू- राबड़ी समेत 14 पर आरोप तय

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment