Bihar Chunav: सीएम नीतीश को लगा बड़ा झटका, सीट शेयरिंग के बाद अजय मंडल ने दिया इस्तीफा, गोपाल मंडल भी है नाराज

On: Tuesday, October 14, 2025 1:57 PM
Bihar Chunav

Bihar Chunav: भले ही एनडीए में सीट शेयरिंग हो गई हो लेकिन इसके बावजूद भी नेताओं का अपनी पार्टी से मोहभंग होता नजर आ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दल- बदल का दौड़ शुरू हो चुका है, जहां इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जोरदार झटका लगा है. जनता दल यूनाइटेड के सांसद अजय मंडल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस इस्तिफे के साथ ही उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है.

Bihar Chunav: अजय मंडल ने पार्टी पर लगाया ये आरोप

इस्तीफा सौपनें के साथ ही अजय मंडल ने ये बताया कि बिना उनकी मर्जी के भागलपुर सीट पर पार्टी द्वारा टिकट बांटने का काम किया जा रहा है. सांसद अजय मंडल नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते है जो दो बार पार्टी से सांसद भी रह चुके हैं. अजय मंडल का कहना है कि ‘मैं 20 से 25 साल से लगातार जदयू के लिए राजनीति कर रहा हूं और काफी सक्रिय हूं. इसके बावजूद भी बिहार विधानसभा चुनाव में मेरी अनदेखी हुई’. नेता के इस बयान से यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि भागलपुर में जदयू के नेता और कार्यकर्ता पार्टी से कुछ खास खुश नहीं है.

सीएम हाउस के बाहर गोपाल मंडल का धरना

अजय मंडल के अलावा भागलपुर से विधायक गोपाल मंडल भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. दरअसल इस बार उन्होंने टिकट काटने की बात को लेकर नाराजगी जाहिर की है. जैसे ही उन्हें पता चला कि पार्टी से उनका टिकट कट सकता है तो उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सीएम हाउस के बाहर घेराव किया और वहीं डेरा जमाए हुए हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर आज मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई तो वह बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस जाएंगे. इन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी नहीं है, नाराजगी बस बड़े नेताओं से है जिनका नाम उन्होंने नहीं लिया.

Read Also: Nitish Kumar: फिर पलटी मारेंगे चाचा? सीट शेयरिंग के बाद सीएम नीतीश की नाराजगी से मचा हड़कंप

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment