Maithili Thakur In BJP: बिहार विधानसभा 2025 को लेकर हर दिन एक अलग और नई चर्चा होती नजर आ रही है. अभी कुछ मिनट पहले ही भाजपा द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई, इसके तुरंत बाद लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेते हुए पार्टी में शामिल होने का काम किया है.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है, जहां अब इस इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मैथिली ठाकुर भी चुनावी रणभूमि में उतरने को तैयार है.
Maithili Thakur In BJP: इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
बीजेपी में शामिल होने के साथ ही मैथिली ठाकुर इस बार अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है. हालांकि अभी इसे लेकर आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है. इस पूरे मामले को लेकर मैथिली ठाकुर ने कहा कि ‘उनका चुनाव लड़ना लक्ष्य नहीं है और वह पार्टी के निर्देशों के अनुसार ही काम करेगी’.