Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को दिया जोरदार झटका, विरोध के बाद लोजपा (आर) की ये 5 सीट जदयू को मिली

On: Wednesday, October 15, 2025 6:55 PM
Nitish Kumar

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही एनडीए में सीट शेयरिंग हो गई हो लेकिन अब यह मामला और भी ज्यादा रोचक हो चुका है. दरअसल जदयू और भाजपा के बराबर- बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर नीतीश कुमार नाराज नजर आ रहे थे, जिन्हें मनाने में पीएम मोदी और अमित शाह जुटे हुए थे.

अब नीतीश कुमार तो मान गए हैं लेकिन चिराग पासवान को जोरदार झटका लगा है, क्योंकि जनता दल यूनाइटेड ने जो उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है उसमें पांच सीट ऐसी है जिस पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान अपनी दावेदारी जता रहे थे, लेकिन अब यह सीट जदयू को जा चुकी है.

Nitish Kumar: जदयू के खाते में गई ये पांच सीट

हम यहां जिस पांच विधानसभा सीटों की बात कर रहे हैं, उसमें मोरवा, सोनबरसा, राजगीर, गायघाट और मटिहानी यह पांच ऐसी सीट थी, जहां से चिराग पासवान लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे और नीतीश कुमार इसी बात से नाराज थे. लगातार जदयू द्वारा यह कहा जा रहा था कि यह पांच सीट उनकी पार्टी के पास होनी चाहिए थी और अब नीतीश कुमार के मुताबिक यह पांच सीट उनके खाते में आ चुकी है.

आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने मोरवा और गायघाट में जीत हासिल की थी, जबकि जदयू को राजगीर और सोनबरसा सीट पर जीत मिली थी. मटिहानी सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के राजकुमार सिंह चुनाव जीतने में सफल हुए थे लेकिन बाद में वह जदयू में शामिल हो गए.

नीतीश को मनाने में चिराग का हुआ नुकसान

नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वही चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 29 सीट मिली है. सीट शेयरिंग से पहले चिराग पासवान को मनाने में भी बीजेपी ने अपनी सारी ताकत झोक दी जिन्हें धर्मेंद्र प्रधान से लेकर विनोद तावडे, नित्यानंद राय, दिलीप जायसवाल जैसे कई दिग्गज नेताओं ने मनाया.

इससे पहले जो बिहार में विधानसभा चुनाव हुआ था तो चिराग पासवान को मनाने में भाजपा सफल नहीं हो पाई थी, जिस कारण एनडीए से अलग होकर चिराग ने चुनाव लड़ा था.

Read Also: Tejashvi Yadav Nomination: तेजस्वी यादव ने राघोपुर से किया नामांकन, मौजूद रहे लालू- राबड़ी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment