Ram kripal Yadav: दानापुर से रामकृपाल यादव आज करेंगे नामांकन, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

On: Thursday, October 16, 2025 9:01 AM
Ram kripal Yadav

Ram kripal Yadav: दानापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रामकृपाल यादव 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करते नजर आएंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी भी होगी. इसे लेकर दानापुर में एक बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा. आपको बता दे कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बस थोड़ा ही वक्त बाकी है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने अब इसमें अपनी सारी ताकत झोक दी है.

Ram kripal Yadav: बीजेपी ने दानापुर से बनाया उम्मीदवार

रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र सीट से सांसद रहे हैं. इसके अलावा वह केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं और इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें दानापुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि बिहार में राज्य स्तर की राजनीति के लिए बीजेपी को एक ऐसे चेहरे की जरूरत थी जो काफी मजबूत हो. एक तरफ नंदकिशोर यादव का विधानसभा टिकट काट दिया गया.

वहीं नित्यानंद राय भी केंद्र की राजनीति में ज्यादा सक्रिय दिखते हैं. यही वजह है रामकृपाल यादव के जरिए बिहार बीजेपी में चर्चित यादव चेहरा बनाने की कोशिश बीजेपी ने की.

ये है सीएम योगी का कार्यक्रम

गुरुवार को सुबह पटना पहुंचने के दौरान सबसे पहले सीएम योगी दानापुर और सहरसा में सभांए करेंगे. दानापुर में सुबह 11:30 बजे भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे वो सहरसा में मौजूद होंगे और यहां पर वो डॉक्टर आलोक रंजन के लिए प्रचार करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद वो पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

आपको बता दे कि योगी आदित्यनाथ पार्टी का एक प्रमुख चेहरा माने जाते हैं जिनकी मौजूदगी बिहार के सियासत में एक नई हलचल पैदा कर सकती है. वे कई राज्यों में मतदाताओं को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. सीएम योगी के अलावा राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी बिहार में मौजूद होंगे.

Read Also: Surajbhan Singh: सूरजभान सिंह ने आरएलजीपी से दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया ये आरोप

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment