Bihar Chunav 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, बिहार की सियासत एक नया मोड़ लेती नजर आ रही है. बिहार के राजनीति में दो भाइयों की सियासत की लड़ाई अब और भी ज्यादा मजेदार हो चुकी है. जब से तेज प्रताप यादव ने राजद छोड़कर अपनी नई पार्टी बनाई है, तब से लगातार वो आरजेडी पर हमलावर है और तरह-तरह की बयान बाजी कर रहे हैं.
इसी बीच देखा जाए तो तेजस्वी यादव ने अपने भाई के खिलाफ एक बहुत बड़ी चाल चली है और तेज प्रताप यादव की साली को टिकट दे दिया है. तेजस्वी के इस फैसले के बाद सियासी गलियारे में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
Bihar Chunav 2025: इस सीट से तेज प्रताप की साली को मिला टिकेट
तेज प्रताप यादव की साली डॉक्टर करिश्मा राय को राजद ने छपरा जिले की परसा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि लालू परिवार और चंद्रिका राय जो की तेज प्रताप के ससुर माने जाते हैं, दोनों के बीच रिश्ते बेहद ही खराब रहे हैं, जहां तेजस्वी के इस कदम से पुराने रिश्तों की खटास को एक नई हवा मिल गई है.
दरअसल डॉक्टर करिश्मा राय बिहार के पूर्व सीएम स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय की पोती है जो जदयू नेता चंद्रिका राय की भतीजी और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन है जो रिश्ते में उनकी साली लगेगी. पेशे से करिश्मा डेंटिस्ट है जो पिछले कुछ सालों से ऑलरेडी महिला मोर्चा में काम कर रही थी. उन्होंने दानापुर और परसा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी चलाया, जो पार्टी के कार्यक्रम में लगातार अपनी सक्रियता दर्ज कर रही थी और अब उन्हें इसका फल मिला है.
रिश्तो को ठीक करने की कर रहे कोशिश
तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय कि जब शादी हुई तो यह विवाह काफी चर्चा में रहा, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई. तेज प्रताप से अलग होने के बाद उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने उन पर और लालू परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए. दोनों के तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.
विवाद होने के कारण चंद्रिका राय ने जदयू का दामन थाम लिया और तब से दोनों परिवारों के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि तेजस्वी यादव ने करिश्मा राय को टिकट देकर दोनों परिवारों के बीच चल रहे दरार को कम करने की कोशिश की है.