Anant Singh, Dularchand Murder Case: राजद नेता दुलारचंद यादव के हत्या मामले में बाहुबली अनंत सिंह को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया है. 3 महीने पहले ही वो बेऊर जेल से बाहर आए थे, जहां एक बार फिर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें अब जेल में रहना पड़ेगा.
दरअसल आधी रात को पुलिस ने अनंत सिंह को उनके घर से उठाया और सीधे पटना लेकर आई, जिसके बाद पटना डीएम और एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस पूरे मामले की जानकारी दी. हालांकि पूरे मामले पर अनंत सिंह का एक ही बयान था कि घटना के वक्त क्या हुआ उन्हें कुछ भी नहीं पता, क्योंकि वह काफिले से आगे निकल चुके थे, पीछे क्या हुआ इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.
Anant Singh: कई लोग हुए गिरफ्तार
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले में अभी तक 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. साथ ही साथ कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. आपको बता दें कि 30 सितंबर को दो उम्मीदवारों के समर्थक अलग-अलग दिशा से जा रहे थे और गाड़ी को आर पार करने को लेकर बहस शुरू हो गई, जिसके बाद पत्थर बाजी होने लगी.
कई गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया गया जिसमें कई लोग घायल हुए. बाद में पाया गया कि एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिसकी पहचान दुलारचंद यादव के रूप में हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई.
अब प्रचार नहीं कर पाएंगे अनंत सिंह
आपको बता दें कि सिविल कोर्ट ने जो अनंत सिंह को 14 दिन के न्याय हिरासत के लिए भेजा है. इस कारण वो आने वाले दिनों में प्रचार नहीं कर पाएंगे. नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने इस बार उन्हें मोकामा से उम्मीदवार बनाया है, लेकिन अनंत सिंह के जेल जाने के बाद पार्टी को जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका असर मोकामा सीट पर कितना पड़ता है.







