Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक ट्रेन और मालगाड़ी के टक्कर होने के बाद बहुत बड़ी घटना हो गई है, जिसमें 10 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं कई ऐसे यात्री हैं जो अभी भी घायल है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस पूरे मामले को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है कि यह टक्कर किस वजह से हुई है लेकिन ट्रेन और मालगाड़ी में जो टक्कर हुई है, वह स्थानीय लोगों के मुताबिक काफी जोरदार थी जिस कारण आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
Bilaspur Train Accident: राहत कार्य है जारी
मेमू पैसेंजर ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी, जबकि माल गाड़ी बिलासपुर से कोरबा की ओर आ रही थी. दोनों ट्रेन लाल खदान क्षेत्र के पास एक ही ट्रैक पर आ गई जिसके बाद दोनों में टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. हादसे के वक्त जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद आनन-फानन में कई यात्री ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाने लगे.
सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा रहा है की ट्रेन के डिब्बे किस तरह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. फिलहाल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को राहत कार्य के लिए बुलाया गया है.
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
फिलहाल इस पूरे मामले पर रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और बताया है कि जो भी इसके पीछे दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है जिससे लोगों को मदद मिल सकती है.
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330










