Tej Pratap Yadav On RJD: तेज प्रताप यादव को जब से राजद और परिवार से बाहर निकाला गया है, तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि वह अपने पिता की पार्टी के खिलाफ लगातार बयान बाजी कर रहे हैं. पर इस बार तो उन्होंने राजद को गुंडो वाली पार्टी कह दी है. इसके बाद बिहार के सियासत में एक अलग ही माहौल शुरू हो चुका है.
तेज प्रताप यादव ने कहा इन लोगों ने शुरू से बिहार को बर्बाद किया है और अभी भी वही कर रहे हैं. आपको बता दें कि मनेर के वर्तमान विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज हुआ है, उसके बाद तेज प्रताप यादव का राजद के खिलाफ यह बयान सामने आया है.
Tej Pratap Yadav ने RJD पर लगाया ये आरोप
आपको बता दें कि बिहार में पहले चरण के मतदान के दौरान भाई वीरेंद्र मतदान केंद्र पर दरोगा के साथ बहस करते नजर आए जिस दौरान उन्होंने दरोगा को धमकाने का काम किया. इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेज प्रताप ने कहा ‘यह लोग गुंडे हैं, शुरू से यही काम करते आए हैं. बिहार के बर्बादी में इन लोगों का बहुत बड़ा हाथ है’. हांलाकि मामले पर भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है और पुलिस जांच में जुटी है.










