Delhi Blast 2025: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार की शाम एक बार फिर दहल उठी। लाल किले के पास हुए भयानक कार धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। इस घटना ने 14 साल बाद दिल्ली की शांति को फिर से हिला दिया, क्योंकि इससे पहले 2008 के सिलसिलेवार धमाकों ने राजधानी को दहला दिया था।
Delhi Blast 2025: घटनास्थल पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से ली जानकारी
धमाके की सूचना मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह खुद घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, एनएसजी प्रमुख, और कई आईबी व एनआईए अधिकारी भी मौजूद रहे। अमित शाह ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और तुरंत NIA टीम को जांच का जिम्मा सौंप दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी लोग जिम्मेदार हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
शाम 6:30 से 7 बजे के बीच हुआ धमाका
चश्मदीदों के अनुसार यह हादसा शाम करीब 6:30 से 7 बजे के बीच हुआ। उस समय लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास रेड लाइट पर कई वाहन खड़े थे। तभी एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ और चारों तरफ धुआं फैल गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मंदिरों और दुकानों की खिड़कियां तक टूट गईं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया “मैं अपनी कार में ही कुछ दूरी पर था, अचानक इतना तेज धमाका हुआ कि हवा में धुआं भर गया। चारों ओर खून बिखरा था, लोग चिल्ला रहे थे, कोई किसी को बचाने की कोशिश कर रहा था।”
ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी
धमाके के बाद न केवल दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मुंबई में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, मेट्रो, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कहा है कि संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
ब्लास्ट कार में पीछे की ओर हुआ विस्फोट, जांच में जुटी NIA
फोरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में पीछे की ओर धमाका हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि मौके पर कोई गड्ढा नहीं बना, और किसी शव में कील या तार के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह साफ नहीं हो पा रहा कि धमाका आतंकी साजिश थी या तकनीकी विस्फोट। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकी वारदात की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही हैं।
NIA और NSG की टीम मौके पर, सघन जांच जारी
धमाके की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। सभी एजेंसियां कार के नंबर, यात्रियों की पहचान और विस्फोटक के प्रकार की जांच कर रही हैं।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा –प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री से बातचीत कर हालात की जानकारी ली। पीएम ने ट्वीट कर कहा “दिल्ली धमाके की घटना अत्यंत दुखद है। मैंने गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस से बातचीत की है। दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।”
दिल्ली के लोगों में दहशत, सोशल मीडिया पर फैला भय का माहौल
घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोगों को घायल अवस्था में देखा जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें।
जांच पूरी होने तक दिल्ली सतर्क मोड पर
दिल्ली में इस धमाके ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां धमाके के कारण और साजिश के एंगल की जांच कर रही हैं। देशभर में अलर्ट जारी है और सभी राज्यों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।










