Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण समाप्त होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों को नतीजे का इंतजार है. चुनाव के नतीजे से पहले महागठबंधन और एनडीए दोनों दल के नेता अपने-अपने जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. हालांकि जनता ने इस बार बिहार का मुख्यमंत्री किसे चुना है, यह 14 नवंबर को स्पष्ट हो जाएगा. इसी बीच देखा जाए तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिजल्ट से पहले पटना के महावीर मंदिर में अर्जी लगाने पहुंचे. साथ ही साथ उन्होंने पटना हाई कोर्ट के पास स्थित मजार में भी हाजिरी दी.
Bihar Chunav: भगवान के शरण में पहुंचे नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने महावीर मंदिर और हाई कोर्ट मजार पर पहुंचकर एक बहुत बड़ा संदेश देने की कोशिश की है, जिन्होंने बिहार में अमन और चैन की कामना की. मंदिर पहुंचने के साथ ही नीतीश कुमार ने किशोर कुणाल की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया जिनके साथ अशोक चौधरी और विजय चौधरी भी मौजूद रहे. इसके बाद हाई कोर्ट मजार पहुंचकर उन्होंने इबादत की.
साथ ही साथ नीतीश कुमार ने पटना साहिब गुरुद्वारा का भी दौरा किया. आपको बता दें कि एग्जिट पोल में एनडीए की जीत और जदयू को मिल रही बढ़त को देखते हुए नीतीश कुमार खुश है, जहां चुनावी नतीजे से पहले वह भगवान से आशीर्वाद लेने पहुंचे.
इस बार टूटे सारे रिकॉर्ड
इस बार ये कह पाना कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी, बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए है जो एक दशक से भी ज्यादा समय से सत्ता में है और एक बार फिर सत्ता में वापसी का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन भी एनडीए को इस बार कडी़ टक्कर देती नजर आ रही है.
तेजस्वी यादव को यह पूरी उम्मीद है कि इस बार उनकी सरकार बनती नजर आएगी. इस बार बिहार में पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान हुआ. सबसे खास बात यह रही कि पहले चरण में 65% तो दूसरे चरण में 70% से ज्यादा का मतदान हुआ है. यही वजह है कि इन आंकडो़ ने चुनाव के नतीजे को और भी ज्यादा रोचक कर दिया है.
Read Also: Bihar Exit Poll: रिकॉर्डतोड़ वोटिंग ने बदला सियासी समीकरण, NOTA बनेगा “किंगमेकर”?








