Nitish Kumar: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे बेटे निशांत, जानिए पिता के सीएम बनने पर क्या कहा?

On: Wednesday, November 19, 2025 2:15 PM
Nitish Kumar

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. नीतीश कुमार के जीतने के बाद उनके बेटे निशांत काफी सुर्खियों में चल रहे हैं, जिनकी कई तस्वीरें अपने पिता के साथ वायरल हो रही है. अब इस पूरे मामले को लेकर उनका बयान सामने आया है.

मीडिया नए जब उनसे बातचीत करते हुए यह पूछा कि क्या आप अपने पिता के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे, तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निशांत ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार को चुना है जिसके लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं. मेरे पिता का यह सौभाग्य है जो वह एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे.

Nitish Kumar: पिता के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे निशांत

निशांत ने यह साफ स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने पिता नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में जरूर जाएंगे. आपको बता दे की 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में एक नया इतिहास बनेगा जहां नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 13 राज्यों के सीएम पटना में मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर जोरो-शोरो से तैयारी चल रही है.

चुनाव में पिता के लिए मांगा वोट

जब चुनाव से पहले निशांत सक्रिय दिखे तो यह चर्चा तेज हो गई कि वह राजनीति में आ सकते हैं, लेकिन अभी तक ऐसा होता दिख नहीं रहा है. निशांत को बस चुनाव के दौरान अपने पिता के लिए लोगों से वोट मांगते हुए देखा गया. बिहार में एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड ने दमदार तरीके से वापसी की है.

Read Also: Bihar News: बिहार BJP का बड़ा निर्णय, सम्राट चौधरी को मिली कमान, विजय सिन्हा बने उप नेता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment